Mahindra & Mahindra: महिंद्रा फिलहाल अपने वाहनों की मजबूत मांग का आनंद ले रही है और लगातार पिछले कुछ महीनों से हर महीने औसतन लगभग 51,000 यूनिट की बुकिंग कंपनी को मिल रही है. वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही की कमाई के बाद मीडिया से बात करते हुए, महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटो और फार्म व्यवसाय के ईडी और सीईओ राजेश जेजुरिकर ने कहा कि कंपनी के पास 1 नवंबर तक 2.86 लाख यूनिट्स की बुकिंग पेंडिंग है. जबकि ऑर्डर कैंसिलेशन की दर इकाई अंक यानि 8 प्रतिशत पर बनी हुई है.
महिंद्रा एसयूवी के पेंडिंग ऑर्डर
कंपनी के पास वर्तमान में XUV300 और XUV400 के लिए 10,000 यूनिट्स, XUV700 के लिए 70,000 यूनिट्स, थार के लिए 76,000 यूनिट्स, बोलेरो की 11,000 यूनिट्स और स्कॉर्पियो (एन और क्लासिक) की 1,19,000 बुकिंग पेंडिंग है. इसके लिए कंपनी ने XUV700, थार और स्कॉर्पियो सहित अपने सभी प्रमुख मॉडलों के उत्पादन को बढ़ा दिया है. जेजुरिकर ने कहा कि कंपनी भविष्य में और अधिक कारों की डिलीवरी के लिए तैयारी कर रही है और लगातार वेटिंग पीरियड को कम करने पर ध्यान दे रही है.
कंपनी ने बेचे इतने वाहन
जुलाई और सितंबर 2023 के बीच, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कुल 1,14,742 एसयूवी की बिक्री की, जो कि कुछ साल पहले की तुलना में दोगुनी से भी अधिक है. कंपनी लगातार पांच तिमाहियों तक देश की दूसरी सबसे बड़ी एसयूवी निर्माता रही है.
महिंद्रा की राजस्व बाजार हिस्सेदारी बढ़ी
सितंबर के अंत तक एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 19.9 प्रतिशत हो गई है, और जेजुरिकर ने कहा कि कंपनी को एसयूवी क्षेत्र में रेवेन्यू लीडरशिप को बरकरार रखने का विश्वास है. जेजुरिकर ने कहा कि, अपने प्रोडक्ट लाइनअप में उत्सुकता बनाए रखने के लिए उत्पाद के उत्साह को बनाए रखने के लिए, कि कंपनी बेहतर इंटीरियर के साथ XUV400 का एक अपडेटेड मॉडल लाने वाली है और कंपनी इंग्लो प्लेटफॉर्म पर अपनी ईवी योजनाओं के तहत दिसंबर 2024 में अपना पहला मॉडल लॉन्च करने वाली है.
यह भी पढ़ें :- EICMA 2023 में इन 5 दोपहिया वाहनों का रहा जलवा, जल्द भारत में होंगे लॉन्च
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI