Mahindra XUV400 Pro Launched: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आधिकारिक तौर पर देश में XUV400 मिड साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी के प्रो रेंज को लॉन्च कर दिया है. 2024 महिंद्रा एक्सयूवी400 प्रो रेंज दो वेरिएंट्स - ईसी प्रो और ईएल प्रो में उपलब्ध है, जिनकी एक्स शोरूम कीमत क्रमशः 15.49 लाख रुपये से 17.49 लाख रुपये है.
क्या हुए हैं बदलाव
नई XUV400 प्रो रेंज अब डुअल-टोन (ग्रे और ब्लैक) इंटीरियर के साथ सैटिन कॉपर एक्सेंट के साथ आती है. सैटिन क्रोम ट्रीटमेंट को एसी वेंट, गियरबॉक्स और क्लाइमेट कंट्रोल बटन पर भी दिया गया है. साथ ही यह ग्रे लेदरेट सीटों से लैस है. यह नए फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील के साथ आती है जिसमें लेदरेट फिनिश पर कॉपर स्टिचिंग है. 7-इंच टचस्क्रीन के बजाय, नया XUV400 प्रो वेरिएंट बड़े 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है. नई इंफोटेनमेंट यूनिट बेहतर यूजर इंटरफेस प्रदान करती है और कई कनेक्टिविटी सुविधाओं के साथ लैस है.
2024 महिंद्रा XUV400 प्रो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल
एसयूवी में अब 10.25 इंच का बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल है जो नेविगेशन, मल्टीमीडिया इनफॉर्मेशन और ड्राइवर एसिस्ट डेटा सहित कई जानकारी दिखाता है. साथ ही इसमें टायर प्रेशर अलर्ट, डोर ओपन और ओवरस्पीड अलर्ट, जियो-फेंस अलर्ट, हाई टेम्परेचर अलर्ट, चार्जर फॉल्ट अलर्ट, एसओएस, ई-कॉल, रोड साइड असिस्टेंस, वैलेट मोड, जस्ट डायल, एक्यूवेदर, लाइव ट्रैकिंग, रिमोट डोर लॉक/अनलॉक, ड्राइव हिस्ट्री सहित 50+ एड्रेनॉक्स कनेक्टेड फीचर्स के साथ आती है.
2024 महिंद्रा XUV400 प्रो टचस्क्रीन
XUV400 प्रो में डुअल-जोन ऑटो टेंपरेचर कंट्रोल भी दिया गया है, जो अपने सेगमेंट में पहला है. यह एसयूवी एक्टिव कूलिंग/फैन, फॉरेन ऑब्जेक्ट डिटेक्ट (एफओडी) अलर्ट और मोबाइल लेफ्ट-ओवर अलर्ट (एमएलओए) के साथ वायरलेस फोन चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. इसके अलावा इसमें यह रियर एसी वेंट, मोबाइल होल्डर के साथ रियर यूएसबी, ओटीए (ओवर-द-एयर) अपडेट, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, हैंड्स-फ्री वॉयस कंट्रोल के साथ एलेक्सा सपोर्ट सहित अन्य फीचर्स भी उपलब्ध हैं.
सेफ्टी के लिए इस एसयूवी में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईपीएस), सभी 4 डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 6 एयरबैग, क्रूज़ कंट्रोल, टीपीएमएस, डायनामिक गाइडलाइंस के साथ रियर कैमरा, 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम और फ्रंट फॉग लैंप दिए गए हैं.
2024 महिंद्रा XUV400 प्रो स्टीयरिंग व्हील
महिंद्रा XUV400 EL प्रो 34.5kWh बैटरी पैक से लैस है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह एक बार चार्ज करने पर 375 किमी की प्रमाणित रेंज देने में सक्षम है. यह एसयूवी 50kW DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे बैटरी केवल 50 मिनट में 0-80% तक चार्ज हो जाती है. यह 150 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक पहुंचने की क्षमता के साथ केवल 8.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है. कंपनी बैटरी पर 8 साल या 1.6 लाख किलोमीटर की वारंटी दे रही है. इस एसयूवी 3 ड्राइविंग मोड भी हैं; फन, फास्ट और फ्यूरियस. 39.5kWh बैटरी पैक वाला EL Pro एक बार चार्ज करने पर 456km की रेंज देने में सक्षम है. दोनों मॉडल 150bhp और 310Nm आऊटपुट वाले फ्रंट एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ लैस हैं.
वेरिएंट-वार फीचर्स
नई XUV400 प्रो रेंज दो वेरिएंट्स; EC PRO और EL PRO में उपलब्ध है. जहां EC Pro को सिंगल 34.5kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है, वहीं EL Pro दो बैटरी पैक ऑप्शंस; 34.5kWh और 39.4kWh के साथ उपलब्ध है.
ईसी प्रो के फीचर्स
एक्सयूवी 400 ईसी प्रो में फीचर्स के तौर पर पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और पैसिव कीलेस एंट्री, रियर एसी वेंट, रियर यूएसबी, रियर डिस्क ब्रेक, कवर के साथ 16 इंच के स्टील व्हील्स, 2 एयरबैग, 60:40 सेकेंड रो सीटें, हाईट एडजस्टेबल फ्रंट सीट बेल्ट, फॉलो-मी होम हेडलैम्प्स, एलईडी टेल-लैंप, ऑपरेटेड ओआरवीएम, ईएसपी, ड्राइव मोड और टीपीएमएस मिलते हैं.
ईएल प्रो के फीचर्स
एक्सयूवी 400 ईएल प्रो में फीचर्स के तौर पर एलेक्सा के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फ़ोन चार्जर क्रूज कंट्रोल, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, फ्रंट फॉग लैंप, 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ओआरवीएम, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, 6 एयरबैग, रियर डिफॉगर, लेदरेट सीटें और लेदर स्टीयरिंग व्हील, एंटी पिंच के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, हाईट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी, रिवर्स कैमरा, रेन सेंसिंग वाइपर और ऑटो हेडलैम्प्स शामिल हैं.
यह भी पढ़ें :- टेस्टिंग के दौरान दिखी बाओजुन येप इलेक्ट्रिक एसयूवी, अगले साल हो सकती है भारत में लॉन्च
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI