मारुति सुजुकी अर्टिगा की खैर नहीं, वापस आ गई Mahindra की ये 7 सीटर कार, जानें कितनी हुई कीमत
महिंद्रा ऑटो की 7 सीटर कार मराजो को कंपनी ने इसी महीने अपने आधिकारीक वेबसाइट से हटा दिया था. लेकिन कंपनी ने फिर से इस कार को अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है. हालांकि इसको बस सफेद रंग में बेचा जाएगा.
Mahindra Marazzo: महिंद्रा ऑटो (Mahindra Auto) ने हालही में अपनी चर्चित 7 सीटर कार मराजो को अपनी आधिकारीक वेबसाइट से हटा दिया था. इसके बाद से ही इस कार के बंद होने की चर्चा शुरू हो गई थी. लेकिन कंपनी ने फिर से इस कार को वेबसाइट पर लिस्ट करके लोगों को मुंह बंद कर दिए हैं. महिंद्रा मराजो को कंपनी ने अब फिर से अपनी आधिकारीक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है. हालांकि इस कार के रंगों को हटा दिया गया है. यह अब सिर्फ सफेद रंग में उपलब्ध होगी. वहीं इसकी कीमतों में भी इजाफा किया गया है.
इसी महीने वेबसाइट से हुई थी गायब
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महिंद्रा ने इसी महीने अपनी इस कार को अपनी आधिकारीक वेबसाइट से हटा दिया था जिसके बाद से ही महिंद्रा मराजो के बंद होने की खबरें शुरू हो गई थीं. लेकिन अब कंपनी ने इसकी कीमतों में इजाफा करते हुए फिर से इस 7 सीटर कार को वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है. महिंद्रा ने इस 7 सीटर कार को 2018 में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था.
नहीं मिल रहे थे ग्राहक
महिंद्रा मराजो एक समय में कंपनी की बेहतरीन 7 सीटर कारों में मानी जाती थी. लेकिन पिछले कुछ समय से इस कार को मुश्किल से ही कोई ग्राहक मिल रहे थे. पिछले महीने तो इस कार ने 100 का भी आंकड़ा नहीं छूआ था. माना जा रहा था कि ग्राहक न मिलने के कारण कंपनी ने अपनी महिंद्रा मराजो को बंद कर दिया है लेकिन यह कार फिर से बाजार में लौट आई है और यह मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) को टक्कर देने के लिए तैयार है.
कीमतों में हुई बढ़ोतरी
महिंद्रा ऑटो ने अपनी मराजो की फिर से बेबसाइट पर लिस्ट किया है. लेकिन इसकी कीमतों में इजाफा कर दिया है. अब महिंद्रा मराजो की एक्स शोरूम कीमत 14.59 लाख रुपये से शुरू होकर 17 लाख रुपये तक जाती है. वहीं महिंद्रा मराजो में 1.5 लीटर का डीजल इंजन उपलब्ध कराया है. ये डीजल इंजन 121 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ 300 एनएम का पीक टॉर्क प्रड्यूस करता है. साथ ही इसे 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है.
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Ertiga को 21900 रुपये की EMI पर ले आएं घर, जानें कितना देना होगा डाउनपेमेंट