Mahindra Marazzo: बंद हो गई महिंद्रा की ये 7 सीटर कार, मारुति अर्टिगा को देती थी टक्कर
महिंद्रा की चर्चित 7 सीटर कार मराजो को कंपनी ने अपनी आधिकारीक वेबसाइट से हटा दिया है. यह कार मार्केट में मारुति सुजुकी अर्टिगा और किआ कैरेंस जैसी गाड़ियों को टक्कर देती थी.

Mahindra Marazzo: महिंद्रा की गाड़ियां मार्केट में काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं. लोगों को महिंद्रा की कार्स काफी पसंद आ रही हैं. लेकिन कंपनी की एक कार ऐसी भी है जिसे अब कोई खरीदना पसंद नहीं कर रहा. इसीलिए कंपनी ने अब इस कार को बंद कर दिया है.
दरअसल महिंद्रा मराजो कंपनी की एक बेहतरीन 7 सीटर कार मानी जाती थी. लेकिन काफी समय से अब इस कार को कोई ग्राहक नहीं मिल रहा है. इसीलिए कंपनी ने अब इस कार को अपनी आधिकारी वेबसाइट से हटा दिया है जो इस बात का संकेत है की अब कार बिक्री के लिए मौजूद नहीं है.
क्या है वजह
महिंद्रा मराजो कंपनी की जबरदस्त एमपीवी मानी जाती थी. लेकिन बीते कुछ समय से इस कार को मुश्किल से ही कोई ग्राहक मिल रहा था. इसी को देखते हुए कंपनी ने यह फैसला लिया है.
साथ ही कंपनी इस कार को निकालने के लिए लोगों को कई तरह के डिस्काउंट ऑफर भी प्रदान कर रही थी. लेकिन इसके बाद भी इसकी बिक्री में कोई ऊछाल देखने को नहीं मिला जिसके बाद कंपनी ने अब इस कार को बंद करने का फैसला लिया है.
जानकारी के अनुसार मई 2024 में महिंद्रा मराजो की केवल 16 यूनिट्स ही सेल हुई थी जबकि पिछले साल का आंकड़ा महज 721 यूनिट का था. भारतीय मार्केट में यह कार मारुति सुजुकी अर्टिगा और किआ कैरेंस जैसी गाड़ियों को टक्कर देती थी.
जबरदस्त था पावरट्रेन
महिंद्रा मराजो में कंपनी ने दमदार इंजन दिया था. इसमें 1.5 लीटर का डीजल इंजन लोगों को मिलता था. वहीं ये इंजन 121 बीएचपी की पावर के साथ 300 एनएम का पीक टॉर्क प्रड्यूस करता है. साथ ही इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया था.
मिलते थे शानदार फीचर्स
महिंद्रा की इस एमपीवी में कमाल के फीचर्स भी दिए जाते थे. महिंद्रा मराजो में कंपनी ने एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर और एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए थे. इतना ही नहीं इस कार में एक 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और रिमोट की-लेस एंट्री फीचर भी मौजूद था.
इसके अलाव इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल के साथ 17 इंच के एलॉय व्हील भी प्रदान कराए गए थे. हालांकि इस कार को कंपनी नए अवतार में लॉन्च करेगी या नहीं इसकी कोई पुष्टी नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें: Tata Motors Discount Offer: टाटा की इन गाड़ियों पर 1.30 लाख तक का डिस्काउंट, इतने दिनों तक है ऑफर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

