BS6 इंजन के साथ Mahindra Marazzo हुई लॉन्च, इस कार को देगी टक्कर
महिंद्रा ने अपनी मराजो नए बीएस 6 इंजन के साथ लॉन्च कर दी है. इस कार के तीन वेरिएंट लॉन्च कर दिए हैं. वहीं अब महिंद्रा इसके पेट्रोल वर्जन पर काम कर रही है.
![BS6 इंजन के साथ Mahindra Marazzo हुई लॉन्च, इस कार को देगी टक्कर Mahindra Marazzo launched with BS6 engine know price and features BS6 इंजन के साथ Mahindra Marazzo हुई लॉन्च, इस कार को देगी टक्कर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/26132816/pjimage-7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना काल में एक और कार ने भारतीय बाजार में दस्तक दे दी है. जी हां, महिंद्रा ने BS6 इंजन के साथ नई मराजो MPV को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस कार को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है. इसका एंट्री लेवल वेरिएंट M2 है, जबकि मिड-स्पेसिफिकेशन वाला वेरिएंट M4+ है. इसके अलावा टॉप वेरिएंट M6+ हैं. कंपनी ने BS6 अपग्रेड के साथ मराजो के टॉप M8 वेरिएंट को बंद कर दिया है.
Mahindra Marazzo MPV की खूबियां BS6 इंजन के साथ लॉन्च की गई इस कार में 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 3,500rpm पर 121 bhp का पावर और 1,750-2,500rpm पर 300 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. महिंद्रा की ये कार 4,585mm लंबी, 1,866mm चौड़ी और 1,774mm ऊंची है. इस कार का वीलबेस 2,760mm है.
महिंद्रा मराजो में ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट्स के लिए लंबर सपॉर्ट, ड्राइवर सीट के लिए हाइट एडजस्टबल, ऑटोमैटिक AC, फॉलो-मी होम हेडलैंप्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ये कार GPS नैविगेशन के साथ 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रियर पार्किंग कैमरा से लैस है. नई महिंद्रा मराजो, मैरनर मरून, आइसबर्ग वाइट, शिमरिंग सिल्वर, ओसनिक ब्लैक और एक्वा मरीन कलर ऑप्शंस में खरीदने का मौका मिलेगा.
कीमत दिल्ली के एक्स-शोरूम में BS6 इंजन वाली नई मराजो की शुरुआती कीमत 11.25 लाख रुपये तय की गई है. यह कीमत महिंद्रा मराजो के M2 वेरिएंट की है. वहीं इसके M4+ वेरिएंट की कीमत 12.37 लाख रुपये है, जबकि इसके M6+ टॉप वेरिएंट की कीमत 13.51 लाख रुपये तक है. महिंद्रा मराजो के M2 और M4+ वेरिएंट में 215/65 सेक्शन टायर्स के साथ 16 इंच वील्स शॉड दिए गए हैं, जबकि टॉप M6+ वेरियंट में 215/60 सेक्शन टायर्स में 17 इंच वील्स रैप्ड दिए गए हैं.
पेट्रोल वेरिएंट भी हो सकता है लॉन्च महिंद्रा मराजो के पेट्रोल वेरिएंट भी लाने की तैयारी में है. माना जा रहा है कि कंपनी इसे अगले कुछ महीनों में लॉन्च कर सकती है. यह मॉडल 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आ सकता है. इसमें 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ऑप्शन दिया जा सकता है.
Innova Crysta से होगा मुकाबला महिंद्रा मराजो का मुकाबला टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से माना जा रहा है. क्रिस्ट की लंबाई महिन्द्रा मराज़ो से 150 एमएम ज्यादा बड़ी है. व्हीलबेस के मामले में मराज़ो आगे निकल गई है. मराजो का व्हीलबेस इनोवा क्रिस्टा से 10 एमएम ज्यादा बड़ा है. चौड़ाई के मामले में भी महिन्द्रा मराजो आगे है. यहां अंतर 38 एमएम का है. इनोवा क्रिस्टा के बेस वेरिएंट में 2.4 लीटर का इंजन दिया गया है जबकि मराजों में 1.5 लीटर का डीज़ल इंजन लगा है.़ें
ये भी पढ़ें
Toyota Urban Cruiser सितंबर में होगी लॉन्च, जानें इससे जुड़ी बड़ी बातें, इन गाड़ियों से होगा मुकाबला 40 kmph की रफ़्तार से ड्राइव करने से इंजन और माइलेज पर क्या होता है असर ? जानिएट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)