2023 Mahindra Bolero Maxx Pick-Up: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी अपडेटेड बोलेरो मैक्स पिक अप को लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.85 लाख रुपये रखी गई है. इस लोडर वाहन को 12 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जो सिटी और हैवी ड्यूटी जैसे दो ट्रिम्स में उपलब्ध हैं. इसके सिटी वेरिएंट की कीमत 7.85 लाख रुपये से 8.34 लाख रुपये के बीच है. एक सीएनजी सिटी वेरिएंट भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत 8.25 लाख रुपये है. वहीं इसके हेवी ड्यूटी मॉडल की कीमत 9.26 लाख रुपये से 10.33 लाख रुपये के बीच है. ग्राहक इसे 24,999 रुपये में बुक कर सकते हैं.
इंजन
नई महिंद्रा मैक्स पिक अप के सभी वेरिएंट्स में समान 2.5L डीजल इंजन दिया गया है, जो 71PS /200Nm और 81PS/220Nm का आउटपुट जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. यह वाहन 1.3 टन से लेकर 2 टन तक पेलोड क्षमता और 3050mm तक लंबी कार्गो बेड के साथ उपलब्ध है.
कितनी है कीमत?
2023 महिंद्रा मैक्स पिक अप के सिटी 1.3 एलएक्स सीबीसी वेरिएंट की कीमत 7.85 लाख रुपये, सिटी 1.3 एलएक्स वेरिएंट की कीमत 7.95 लाख रुपये, सिटी 1.4 एलएक्स सीबीसी वेरिएंट की कीमत 8.22 लाख रुपये, सिटी 1.4 एलएक्स वेरिएंट की कीमत 8.34 लाख रुपये, सिटी 1.5 एलएक्स सीबीसी वेरिएंट की कीमत 8.22 लाख रुपये, सिटी 1.5 एलएक्स वेरियंट की कीमत 8.34 लाख रुपये और सिटी सीएनजी की कीमत 8.25 लाख रुपये है. जबकि इसके हेवी ड्यूटी 1.7 एलएक्स सीबीसी वेरिएंट की कीमत 9.26 लाख रुपये, हैवी ड्यूटी 1.7 एलएक्स वेरिएंट की कीमत 9.53 लाख रुपये, हैवी ड्यूटी 1.7एल एलएक्स वेरिएंट की कीमत 9.83 लाख रुपये, हेवी ड्यूटी 2.0एल एलएक्स सीबीसी वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये और एचडी 2.0एल एलएक्स वेरिएंट की कीमत 10.33 लाख रुपये है.
फीचर्स
इस पिक-अप ट्रक को iMAXX सिस्टम से जोड़ा गया है. इसमें जियो-फेंसिंग, रूट प्लानिंग, व्हीकल ट्रैकिंग, एक्सपेंस मैनेजमेंट, हेल्थ मॉनिटरिंग सहित 50 से अधिक फीचर्स मिलते हैं. साथ ही इसमें LED टेललैंप्स, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और 20,000km सर्विस इंटरवल दिया गया है.
टाटा योद्धा से होता है मुकाबला
इस पिकअप का मुकाबला टाटा योद्धा से होता है, जिसमें एक 3.0L का बीएस 6 डीजल इंजन मिलता है. इस गाड़ी की कीमत 6.95 लाख रुपये से 7.50 लाख रुपये के बीच है.
यह भी पढ़ें :- कार के एसी से चाहते हैं बेहतरीन परफॉर्मेंस, तो अपनाएं ये आसान टिप्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI