नई दिल्लीः भारतीय ऑटो बाजार में महिन्द्रा की एक अलग पहचान रही है. दोपहिया वाहन के क्षेत्र में महिंद्रा ने अपने नए वाहन मोजो बीएस6 को लॉन्च कर दिया है. भारत में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,99,900 रुपए रखी गई है. भारत में महिन्द्रा मोजो को चार कलर वैरिएंट के साथ पेश किया गया है. इसकी आधिकारिक घोषणा महिंद्रा के ट्विटर अकाउंट से सोशल मीडिया पर की गई है.
बजाज डोमिनार और रॉयल एनफील्ड को देगा टक्कर
फिलहाल महिंद्रा मोजो की ब्लैक-पर्ल की एक्स-शोरूम कीमत 1,99,900 रुपये से शुरू होती है. जबकि गार्नेट ब्लैक पेंट कलर की महिंद्रा मोजो ग्राहकों के लिए 2.06 लाख रुपये की कीमत पर आएगी.
रूबी रेड और रेड एजेट मॉडल की कीमत सबसे अधिक 2.11 लाख रुपए है. मार्केट में इसकी टक्कर सीधे बजाज डोमिनार और रॉयल एनफील्ड हिमालयन की के साथ होगी. इस बाइक की बुकिंग 5,000 रुपये में की जा रही है.
लंबी दूरी के सफर में आरामदायक
मोजो का बोल्ड हेडलैम्प, सिंगल-पीस सीट और इसमें 295 सीसी का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टड इंजन लगाया गया है. जो 26.8 bhp की पॉवर और 30 Nm का टार्क प्रदान करता है.जो इसे ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए काफी है.
मोजो में लंबी दूरी के सफर को आसान बनाने के लिए 6-स्पीड स्मूथ गियरबॉक्स लगाया है. वहीं इस सब के बाद बाइक का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्रेक, रेडियेटर, सस्पेंशन, बॉडी पैनल जैसे उपकरणों को बीएस4 मॉडल की तरह ही रखे गए हैं.
इसे भी देखेंः
Realme ने लॉन्च किया 10 वॉट का वायरलेस चार्जर, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग
Thomson ने भारत में उतारी Path और Oath एंड्रॉइड टीवी रेंज, जानिए- कीमत और कहां हैं उपलब्ध?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI