Mahindra & Mahindra: वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा इस महीने अपने कुछ चुनिंदा मॉडल्स पर भारी डिस्काउंट दे रही है, इनमें एक्सयूवी400, मराजो, एक्सयूवी300, थार, बोलेरो और बोलेरो नियो जैसे मॉडल्स शामिल हैं. ग्राहक इन गाड़ियों की खरीद पर 1.25 लाख रुपये तक के लाभ उठा सकते हैं. इनमें ग्राहकों को कैश डिस्काउंट या फ्री एक्सेसरीज़ जैसे लाभ मिलेंगे.
महिंद्रा थार
इस महीने, थार 4WD के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट पर 20,000 रुपये तक की एक्सेसरीज ऑफर की जा रही है, हालांकि इसपर कोई कैश डिस्काउंट ऑफर नहीं है. यह दो ट्रिम्स - AX(O) और LX में उपलब्ध है. थार 4x4 में 152hp/ 300Nm आउटपुट वाला एक 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन या 130hp/300 Nm आउटपुट वाला एक 2.2-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. इसके RWD वेरिएंट पर कोई डिस्काउंट नहीं है.
महिंद्रा बोलेरो नियो
बोलेरो नियो, लैडर-फ्रेम पर निर्मित एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है, इसमें 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन मिलता है. इस कार में एक 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर डीजल इंजन मिलता है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है. इस कार के अलग अलग ट्रिम के आधार पर 22,000-50,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है, जिसमें कैश डिकाउंट और एक्सेसरीज़ शामिल हैं.
महिंद्रा बोलेरो
महिंद्रा बोलेरो पर इस महीने 25,000 रुपये से 60,000 रुपये तक के डिस्काउंट प्राप्त किए जा सकते हैं. जिसमें कैश डिस्काउंट और एक्सेसरीज शामिल हैं. बोलेरो में एक 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर डीजल इंजन मिलता है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है और 76hp/210Nm आऊटपुट जेनरेट करता है. यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है.
महिंद्रा एक्सयूवी300
महिंद्रा XUV300 के पेट्रोल वेरिएंट पर 45,000-71,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. जबकि इसके डीजल वेरिएंट पर 45,000-56,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें कैश डिस्काउंट और एक्सेसरीज़ शामिल हैं. XUV300 में दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन का विकल्प मिलता है. इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन और AMT का विकल्प मिलता है.
महिंद्रा मराज़ो
महिंद्रा इस महीने मराज़ो के सभी वेरिएंट पर 73,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. जिसमें 58,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये के एक्सेसरीज शामिल हैं. इस एमपीवी में एक 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर, डीजल इंजन मिलता है, जो 123 hp पॉवर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है.
महिंद्रा एक्सयूवी400
महिंद्रा की एकमात्र इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्सयूवी400 पर इस महीने 1.25 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. यह ऑफर केवल कैश डिस्काउंट के रूप में मिलेगा. यह दो वेरिएंट्स EC और EL में उपलब्ध है. जिसमें क्रमशः 375 किमी और 456 किमी की रेंज मिलती है. दोनों वेरिएंट में फ्रंट एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है.
यह भी पढ़ें :- जुलाई में 10 प्रतिशत बढ़ी वाहनों की बिक्री, लेकिन पिछले महीने के मुकाबले आई कमी
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI