Mahindra Thar: महिंद्रा थार की खरीद पर कर सकते हैं 60 हजार रुपये तक की बचत, जानिए क्या है तरीका
इस एसयूवी का मुकाबला मारुति सुजुकी की 5 डोर जिम्नी एसयूवी से होता है, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है. जिसकी एक्स शोरूम कीमत 12.74 लाख रुपये से शुरू होती है.
Discount On Mahindra Thar: महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी थार एसयूवी पर इस जून महीने में 65,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के चुनिंदा डीलरशिप पर इस एसयूवी पर कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. देश भर में कुछ डीलरशिप महिंद्रा थार पर 40,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है.
एक ही वेरिएंट पर उपलब्ध है ऑफर
जानकारी के मुताबिक यह ऑफर थार एसयूवी के एलएक्स वेरिएंट के 4x4 एटी वर्जन पर ही उपलब्ध है. जबकि इसके अलावा महिंद्रा थार 3 रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट्स में आती है, जिसमें आरडब्ल्यूडी डीजल एमटी, एलएक्स आरडब्ल्यूडी डीजल एमटी और एलएक्स आरडब्ल्यूडी पेट्रोल एटी शामिल हैं. यह एसयूवी 4x4WD और RWD जैसे दो कॉन्फ़िगरेशन में आती है.
बिक चुकी है 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स
हाल ही में महिंद्रा थार एसयूवी ने 1 लाख यूनिट्स के माइलस्टोन को पार किया है. इस कार को पहली बार अक्टूबर 2020 में पेश किया गया था, कंपनी ने तीन साल में इस एसयूवी की 1 लाख यूनिट की बिक्री की है.
कीमत
फिलहाल यह एसयूवी पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 10.54 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं इसके टॉप-एंड वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 16.78 लाख रुपये है.
इंजन
थार आरडब्ल्यूडी 1.5-लीटर डीजल इंजन वेरिएंट में अधिकतम 117 पीएस की पॉवर और 300 एनएम का टॉर्क मिलता है. जबकि इसके 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन में अधिकतम 150 PS की पॉवर और 320Nm का टॉर्क मिलता है. कंपनी इसके 5 डोर वेरिएंट को अगले साल लॉन्च करेगी.
किससे होता है मुकाबला
इस एसयूवी का मुकाबला मारुति सुजुकी की 5 डोर जिम्नी एसयूवी से होता है, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है. जिसकी एक्स शोरूम कीमत 12.74 लाख रुपये से शुरू होती है.