महिंद्रा ग्रुप स्वामित्व वाली फ्रांसीसी सहायक कंपनी Peugeot Motocycles का तीन-पहिया स्कूटर - मेट्रोपोलिस हाल ही में फ्रांस के राष्ट्रपति के बेड़े में शामिल किया गया है. इस महीने की शुरुआत में फ्रांस में नया तीन-पहिया स्कूटर लॉन्च किया गया था और अब यह एलिसी पैलेस में वाहन के बेड़े में शामिल किया गया है. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर घोषणा की घोषणा करते हुए कहा, "हम स्पष्ट रूप से अच्छी कंपनी में आगे बढ़ रहे हैं."


चीन की पुलिस बेड़े में भी हो चुका है शामिल
इस साल की शुरुआत में मई 2020 में स्कूटर के आधिकारिक लॉन्च के बाद चीन में ग्वांगडोंग सिटी के पुलिस बेड़े में प्यूज़ो मेट्रोपोलिस को भी शामिल किया गया था. दिलचस्प बात यह है कि इसके बारे में ट्वीट करते हुए, आनंद महिंद्रा ने फ्रांसीसी सरकार से अपने बेड़े में मेट्रोपोलिस को शामिल करने के लिए भी कहा. साथ ही, अपने ट्वीट में, उन्होंने भारत में स्कूटर के कम-लागत वाले एडिशन की इच्छा व्यक्त की थी.





दमदार है इंजन
Peugeot Metropolis एक तीन पहिए वाला स्कूटर है. इसमें 399 cc का इंजन दिया गया है. यह इंजन 38.1 एनएम के पीक टॉर्क के साथ 35 बीएचपी का पावर जनरेट करता है. इस स्कूटर में 12 इंच के व्हील के साथ नए सुरक्षा मानकों के मुताबिक ABS, फ्रंट में ट्विन डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं.


भारत में अभी नहीं होगा लॉन्च
फिलहाल इस स्कूटर के भारत में लॉन्च होने के आसार कम ही नजर आ रहे हैं. लेकिन हो सकता है आने वाले समय में ये भारत में नजर आए. कुछ समय पहले आनंद महिंद्रा ने इस स्कूटर को भारत में लाने की इच्छा जाहिर की थी. लेकिन इसके बावजूद इसके अभी भारत में लॉन्च होने की संभावना कम है.


ये भी पढ़ें


इस तारीख को लॉन्च हो रही होंडा की ये प्रीमियम मोटरसाइकल, इस बाइक को देगी टक्कर

तुर्की में हुई पहली फ्लाईंग कार की सफल टेस्टिंग, जानिए कब होगी लॉन्च

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI