Mahindra XUV 400 Formula Edition: भारत फॉर्मूला ई वर्ल्ड चैंपियनशिप के नौवें सीजन के चौथे की मेजबानी करने वाला है. यह इवेंट ओपन-व्हील इलेक्ट्रिक कारों के लिए एक मोटरस्पोर्ट कार्यक्रम है. यह इवेंट इस साल हैदराबाद में आयोजित हो रहा है. फॉर्मूला ई रेस को सेलिब्रेट करने के लिए नई जेन3 फॉर्मूला ई रेस कार के साथ एक्सयूवी400 के फॉर्मूला वर्जन को प्रदर्शित किया गया है. 


कैसा है रेसिंग वैरिएंट?


महिंद्रा XUV400 का फॉर्मूला एडिशन एक स्पेशल बाहरी लुक के साथ तैयार किया गया है, जो कि रेसिंग स्पिरिट से प्रेरित है. महिंद्रा फॉर्मूला ई को नई रेस कार के रूप में महिंद्रा एडवांस्ड डिजाइन यूरोप (एमएडीई) स्टूडियो के सहयोग से डिजाइन और डेवलप किया गया है. फ़ॉर्मूला वर्जन में इस कार को ब्रॉन्ज और रेड फ़िनिश के मिश्रण के साथ हुड और किनारों पर 'महिंद्रा' की ब्रांडिंग दी गई है. ब्रांड का फॉर्मूला ई नाम 'महिंद्रा रेसिंग' सी-पिलर पर दिखाई दे रहा है. अलॉय व्हील्स कॉपर एक्सेंट के साथ दिए गए हैं. 


शुरू हो चुकी है बुकिंग


Mahindra ने XUV 400 EV के लिए 26 जनवरी से बुकिंग शुरू कर दी है. इस SUV को 4 दिनों के भीतर ही 10,000 से अधिक बुकिंग प्राप्त हो चुकी है. महिंद्रा की इस एसयूवी के लिए लगभग 6 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है. XUV400 EV को EC और EL जैसे दो ट्रिम्स में उपलब्ध है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये के बीच है.


कैसा है पावरट्रेन?


Mahindra XUV 400 EV में दो बैटरी पैक के साथ उपलब्ध है, जिसमें 34.5kWh और 39.4kWh का बैटरी पैक मिलता है. इसमें क्रमशः 375 km और 456 km की सर्टिफाइड रेंज मिलती है. इसमें फ्रंट-एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर, 150 PS की पॉवर और 310 Nm का टार्क जेनरेट करता है. यह कार केवल 8.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. इसे 50kW डीसी फास्ट चार्जर की मदद से 50 मिनट से भी कम समय में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. 


टाटा नेक्सन ईवी से होता है मुकाबला?


इस कार का मुकाबला टाटा नेक्सन EV से होता है. जिसमें 141.1 bhp की पॉवर जेनरेट करने वाला एक इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है. यह कार 456 km प्रति चार्ज की रेंज देने में सक्षम है.


यह भी पढ़ें :- टाटा के ग्राहकों को झटका! बढ़ाई अपनी किफायती इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago EV कीमतें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI