New sacrpio Look: यहां देखें न्यू स्कॉर्पियो एन का इंटीरियर डिज़ाइन और खास फीचर्स
Latest Update of New sacrpio: भारतीय ऑटोमेकर कंपनी महिंद्रा एन्ड महिंद्रा आगामी 27 जून को अपनी नई स्कॉर्पियो एन को लॉन्च करने की तैयारी में है. लॉन्च के पहले इसका इंटीरियर डिज़ाइन भी लीक हो गया है.
New Scarpio launch Date: भारतीय ऑटोमेकर कंपनी महिंद्रा एन्ड महिंद्रा आगामी 27 जून को अपनी नई स्कॉर्पियो एन को लॉन्च करने की तैयारी में है. बात दें कि जब हम नई पीढ़ी की स्कॉर्पियो के एक्सटीरियर (बाहरी हिस्से को) पहले ही देख चुके हैं तो वहीं अब इसका इंटीरियर (अंदरूनी हिस्सा) भी लीक हो गया है. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि नेक्स्ट जेनरेशन स्कॉर्पियो एन के इंटीरियर में क्या विशेष देखने को मिल सकता है.
क्या होगा इसमें खास?
नई स्कॉर्पियो एन के इंटीरियर को देखने से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें काफी कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे. नई स्कॉर्पियो एन में मौजूदा केबिन की तुलना में कहीं अधिक प्रीमियम केबिन दिया जा सकता है. वहीं डिजाइन की बात करें तो नए एक्सयूवी700 पर आधारित है जिसमें नया स्टीयरिंग व्हील भी शामिल है, इसके अलावा महिंद्रा के लिए नया एसयूवी लोगो भी देखने को मिलेगा. साइड में वेंट के साथ आपको एक बड़ी नई टच स्क्रीन देखने को मिल जाएगी और एयरकॉन कंट्रोल के लिए बड़े नॉब्स और XUV700 के समान स्विच जैसे टॉगल होंगे.
फीचर्स -
नई स्कॉर्पियो एन में पारंपरिक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसके बीच में बड़ा डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा. साथ ही एक्सयूवी700 की तरह, नई स्कॉर्पियो एन में डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा, पुश-बटन स्टार्ट, सनरूफ (पैनोरमिक नहीं), क्रूज कंट्रोल, रूफ माउंटेड स्पीकर और कनेक्टेड कार टेक जैसे नए एडवांस्ड फीचर्स से लैस होगी.
सेफ्टी पॉइन्ट -
वहीं सुरक्षा के लिहाज से देखा जाए तो इसमें 6 एयरबैग या उससे अधिक हो सकते हैं. यहां पर प्लेटफॉर्म में बदलाव किया गया है जिसका मतलब है कि यात्रियों के लिए अंदर की तरफ ज्यादा जगह और ज्यादा लगेज रूम भी देखने को मिलेगा.
इंजन और कीमत -
नई स्कॉर्पियो एन को 4x4 के साथ डीजल और पेट्रोल दोनों इंजनों के साथ लॉन्च किया जाएगा. इसमें ऑटोमैटिक और मैन्युअल गियरबॉक्स के विकल्प दिए जाएंगे. बात दें कि नेक्स्ट जेनरेशन स्कॉर्पियो एन एकमात्र 4×4 कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी. जिसे मौजूदा मॉडल के प्राइस टैग के साथ बेचा जाएगा.