Mahindra Scorpio Price Hike in January 2024: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अगले साल यानी जनवरी से अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. कंपनी के मुताबिक, अगले महीने जनवरी से स्कॉर्पियो, बोलेरो और थार रॉक्स समेत सभी गाड़ियों की कीमतों में 3 फीसदी तक इजाफा कर दिया जाएगा. ऐसे में अगर आप महिंद्रा स्कॉर्पियो खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह मौका बिल्कुल परफेक्ट है.
इंडियन मार्केट में महिंद्रा स्कॉर्पियो की कीमत 13 लाख 85 हजार रुपये से 24 लाख 54 हजार रुपये एक्स-शोरूम के बीच है. इसके अलावा स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत 13 लाख 62 हजार रुपये से 17 लाख 42 लाख रुपये एक्स शोरूम है. 1 जनवरी से कीमत बढ़ने के बाद स्कॉर्पियो की कीमत में भी इजाफा कर दिया जाएगा.
Mahindra Scorpio का इंजन और फीचर्स
महिंद्रा स्कॉर्पियो में 2184 सीसी का इंजन दिया हुआ है. ये इंजन 130 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ 300 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. साथ ही इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. इसके अलावा इस कार में 7 और 9 सीटर का विकल्प मिलता है. इतना ही नहीं इस एसयूवी में करीब 15 किमी तक का माइलेज मिल जाता है.
महिंद्रा स्कॉर्पियो के फीचर्स की बात करें तो इस कार में 460 लीटर के बूट स्पेस के साथ ही 60 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है. इसके साथ ही एसयूवी में पावर स्टीयरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एसी, एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, अलॉय व्हील, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसे कई जबरदस्त फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं.
मार्केट में किन गाड़ियों से टक्कर?
महिंद्रा स्कॉर्पियो मार्केट में एमजी हेक्टर (MG Hector), टाटा सफारी (Tata Safari) और टाटा हैरियर (Tata Harrier) जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देती है. स्कॉर्पियो क्लासिक में आपको 7 और 9 सीटर का विकल्प मिलता है. महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक गैलेक्सी ग्रे, डायमंड व्हाइट समेत कई कलर ऑप्शन के साथ आती है.
यह भी पढ़ें:-
मार्केट में आया ये नया E-स्कूटर, सिर्फ 999 रुपये में होगी बुकिंग, कम पैसे में होगा लंबा सफर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI