नई दिल्ली: अपनी दमदार गाड़ियों के लिए मशहूर महिंद्रा XUV Scorpio का BS6 मॉडल लॉन्च करने वाला है. हालांकि अभी इसकी डेट के बारे में पता नहीं चल पाया है, लेकिन कंपनी ने इस शानदार कार की जानकारी और फीचर का खुलासा किया है.
स्कॉर्पियो बीएस6 मॉडल के डिजाइन और फीचर्स में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है. इसमें प्रोजेक्टर हेडलैम्प, रिवर्स पार्किंग कैमरा, 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो हेडलाइट्स और रेन सेंसिंग वाइपर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
एसयूवी के 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन को बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से अपग्रेड किया गया है. S5 वेरियंट में इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल, जबकि अन्य वेरियंट के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा.
कंपनी ने बताया बीएस6 कम्प्लायंट स्कॉर्पियो चार वेरियंट- S5, S7, S9 और S11 में लॉन्च की जाएगी. कंपनी ने स्कॉर्पियो के बीएस4 मॉडल के एंट्री लेवल वेरियंट S3 और टॉप-एंड वेरियंट S11 AWD को बंद कर दिया है.
स्कॉर्पियो के इस मॉडल की कीमत के बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हुई है, लेकिन बीएस4 की कीमत 10 लाख रुपये थी ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस कार कीमत भी इसके आसपास ही होगी.
ये भी पढ़ें
इन दो BS6 कारों पर मिल रहा है 24 हजार रुपये तक का डिस्काउंट, जानें सभी ऑफर्स
250cc इंजन वाली इस बाइक पर मिल रहे हैं जबरदस्त फायदे, लेकिन मौका है आखिरी
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI