नई दिल्ली: इन दिनों कार कंपनियां अपनी-अपनी बिक्री को बढ़ाने में लगी है. कोरोना वायरस की वजह से ऑटो सेक्टर पर भी बुरा प्रभाव पड़ा है. इन दिनों महिंद्रा अपनी स्कॉर्पियो पर काफी अच्छा डिस्काउंट ऑफर कर रही है. महिंद्रा के अलावा रेनो इंडिया भी डिस्काउंट के साथ-साथ कई फायदे ग्राहकों के दे रही है.


महिंद्रा स्कार्पियो पर ऑफर


महिंद्रा स्कार्पियो BS6 की एक्स शोरूम कीमत 12.39 लाख रुपये से शुरू होती है. इसके डीजल मॉडल की खरीद पर 60,000 रुपये तक की महा बचत हो सकती है. स्कार्पियो के S5 वेरिएंट पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट के साथ 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है. इसके अलावा इस गाड़ी की खरीद पर 10,000 रुपये की कीमत की  एक्सेसरीज भी फ्री मिलेगी. इंजन की बात करें तो महिंद्रा स्कार्पियो BS6 में 2179cc का इंजन दिया है जोकि 140 Hp की पावर और 320 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है.


रेनो दे रही है 80,000 रुपए तक का डिस्काउंट  


रेनो डस्टर पर इस समय 80,000 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है लेकिन दिसोचुंत सिर्फ केरल में ही लागू है.बाकी देश के अन्य राज्यों में यह डिस्काउंट 70 हजार रुपये तक है. इसके अलावा कंपनी अपनी छोटी कार पर 40,000 हजार रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. यह डिस्काउंट सिर्फ केरल में लागू है जबकि अन्य राज्यों में यह डिस्काउंट 35,000 रुपये तक है.


इसके अलावा कंपनी अपनी कॉम्पैक्ट MPV ट्राइबर पर 40,000 रुपये ताकि की बचत का मौका दे रही है और यह डिस्काउंट केरल में लागू हो जाएगा. जबकि अन्य राज्यों में यह डिस्काउंट 30,000 रुपये तक है.  इतना ही नहीं इस गाड़ियों की खरीद पर आपको 6.99 फीसदी की दर से स्पेशल रेट ऑफ़ इंटरेस्ट की सुविधा भी मिलेगी. इसके अलावा पहले 4 महीने तक NO EMI ऑफर भी दिया जा रहा है.


होंडा की कारों पर डिस्काउंट


होंडा कार्स इंडिया अपनी कारों पर इस समय काफी अच्छा डिस्काउंट दे रही है. कंपनी की सेडान कार Civic पर 1.50 लाख रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.Civic पेट्रोल के (ऑल ग्रेड्स - BS6) पर एक लाख रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. इसके अलावा Civic डीजल के (ऑल ग्रेड्स - BS6) पर 1.50 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. Honda Civic की एक्स शोरूम कीमत 17.93 लाख रुपये से शुरू होती है. इसके अलावा होंडा अपनी 4th जनरेशन सिटी कार पर 1.60 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है. होंडा सिटी पर यह डिस्काउंट स्टॉक रहने तक.


यह भी पढ़ें 



ऑटो टिप्स: अगर इंजन ऑयल काला पड़ने लगे या कम होने लगे तो तुरंत करें ये काम, वरना पड़ सकता है महंगा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI