Mahindra Scorpio Classic Waiting Period: खरीदनी है महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक? तो जान लीजिए कितना करना पड़ेगा इंतजार
स्कॉर्पियो क्लासिक केवल दो ही वैरिएंट S और S11 मौजूद हैं. कीमत की बात करें तो अब स्कार्पियो क्लासिक एस की एक्स शोरूम कीमत ₹12.64 लाख और स्कॉर्पियो क्लासिक एस 11 की एक्स शोरूम कीमत ₹16.14 लाख है.
![Mahindra Scorpio Classic Waiting Period: खरीदनी है महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक? तो जान लीजिए कितना करना पड़ेगा इंतजार Mahindra Scorpio Classic Waiting Period Know the waiting period of Mahindra Scorpio Classic Mahindra Scorpio Classic Waiting Period: खरीदनी है महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक? तो जान लीजिए कितना करना पड़ेगा इंतजार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/12/e80ee421d07cc97b7be70386aa1ffc821676190039343456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahindra Scorpio Classic: अगर आप भी महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक लेने का प्लान कर रहे हैं तो आपको लंबा इंतजार करना पड़ेगा. जी हां सही पढ़ा है आपने, दरअसल ऐसा हम इसलिए बता रहे हैं क्योंकि इसका वेटिंग पीरियड 24 सप्ताह से लेकर 26 सप्ताह के आस-पास होने की खबर है. महिंद्रा ने हाल ही में अपनी इस कार की कीमत में 65,000 रुपये का इजाफा किया है, बढ़ोतरी के बाद इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 12.64 लाख रुपये हो गई है. तो चलिए जानते हैं क्या है इस कार की SUV की खासियत.
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक फीचर्स
हाल ही में बढ़ाई गई कीमत के बाद स्कॉर्पियो क्लासिक के बेस वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत स्कॉर्पियो-एन के बेस वैरिएंट की कीमत से मात्र 10,000 रुपये कम रह गई है. स्कार्पियो क्लासिक में फीचर्स की बात करें तो क्रूज़ कंट्रोल, LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, डुअल फ्रंटल एयरबैग, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, ब्लूटूथ और AUX कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर और EBD के साथ ABS जैसे फीचर्स मिलते हैं.
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक इंजन
महिंद्रा क्लासिक SUV में कंपनी का 2.2-लीटर चार-सिलेंडर mHawk डीजल इंजन मिलता है, जो अधिकतम 132 पीएस की पॉवर और 300 एनएम का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस इंजन में केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. इसमें कोई ऑटोमैटिक का विकल्प नहीं मिलता है. ऑटोमेटिक के लिए ग्राहकों को स्कॉर्पियो-एन खरीदना पड़ेगा. इस कार में टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ एक वैकल्पिक ऑल-व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन भी मौजूद है.
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक कीमत
स्कॉर्पियो क्लासिक बाजार में केवल दो ही वैरिएंट S और S11 मौजूद हैं. कीमत की बात करें तो अब स्कार्पियो क्लासिक एस की एक्स शोरूम कीमत ₹12.64 लाख और स्कॉर्पियो क्लासिक एस 11 की एक्स शोरूम कीमत ₹16.14 लाख है.
यह भी पढ़ें :- खरीदना चाहते हैं इलेक्ट्रिक कार, तो पहले समझ ले फायदे और नुकसान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)