Indian Army: वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा को भारतीय सेना से उसकी स्कॉर्पियो एसयूवी की 1,470 यूनिट डिलीवर करने का ऑर्डर दिया गया है. महिंद्रा के एक ऑफिशियल ट्वीट में कहा गया है कि कंपनी को ये ऑर्डर स्कॉर्पियो क्लासिक मॉडल के लिए पुराने वर्जन के लिए प्राप्त हुआ है. ट्वीट की गई एक तस्वीर में ओल्ड जेन स्कॉर्पियो की एक कतार दिखाए दे रही है. जो कि इसके लुक्स, अलॉय व्हील्स के पुराने डिजाइन और महिंद्रा के पुराने लोगो से पता चल रहा है. आर्मी स्पेक मॉडल में 4WD तकनीक और एक टो हिच भी दिया गया है.
कैसी होगी आर्मी स्पेक स्कॉर्पियो
आर्मी-स्पेक स्कॉर्पियो में विंडशील्ड के दोनों ओर वर्टिकल टेल-लाइट्स के ठीक ऊपर एक काला प्लास्टिक पैनल दिया गया है. आर्मी-स्पेक महिंद्रा स्कॉर्पियो के इंटिरियर में ग्रे और काले रंग का इंटीरियर और एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट के साथ क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है. इसके साथ ही इसके अन्य कई खूबियों के जोड़े जाने की संभावना है, लेकिन फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है.
पावरट्रेन
क्योंकि यह स्कॉर्पियो का पुराना मॉडल है इसलिए इसमें 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जो 140 hp की पॉवर जेनरेट करता है. यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट है. जबकि नए स्कॉर्पियो क्लासिक में अपडेटेड 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो कि 130hp की पॉवर प्रोड्यूस करता है.
अन्य गाड़ियों का भी इस्तेमाल करती है भारतीय सेना
भारतीय सेना में फिलहाल अन्य वाहनों के तौर पर Tata Xenon पिक अप, Tata Safari Storme और Maruti Suzuki Gypsy का भी इस्तेमाल किया जाता है. मारूति जिप्सी खासतौर पर आर्मी अधिकारी अधिक पसंद करते हैं. मई 2018 में, Tata Motors ने आर्मी-स्पेक थ्री-डोर सफारी स्टॉर्म को सॉफ्ट टॉप के साथ पेश किया था, लेकिन इस गाड़ी को सेना में शामिल नहीं किया गया है.
जिप्सी का होगा रिप्लेसमेंट
मार्च 2022 में जारी एक रिपोर्ट में कहा गया था भारतीय सेना धीरे धीरे करके जिप्सी की 35,000 यूनिट्स को रिप्लेस करने पर विचार कर रही है, जिसमें स्कॉर्पियो को भी विकल्प बनाने पर विचार किया जा सकता है. भारतीय सशस्त्र बल इलेक्ट्रिक वाहनों को भी अपने बेड़े में भी शामिल करना चाहते हैं. हाल ही में एयरफोर्स ने अपने बेड़े में 12 नेक्सॉन ईवी को शामिल किया है.
यह भी पढ़ें :- इस साल मार्च तक बाजार में आ सकती है सिट्रोएन ई सी3, जारी हुआ टीजर इमेज
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI