कितना माइलेज देती है Mahindra Scorpio? खरीदने का बना रहे प्लान तो यहां जान लें सब
Mahindra Scorpio Mileage: अगर आप स्कॉर्पियो-N का पेट्रोल या डीजल मॉडल खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए सबसे पहली चीज यह जरूरी है कि इसका ARAI माइलेज चेक कर लें.
Mahindra Scorpio-N Mileage: जब भी आप कोई कार खरीदते हैं तो आपकी तलाश यही रहती है कि किफायती कीमत पर अच्छा माइलेज देने वाली कोई कार मिल जाए. इंडियन मार्केट में कई ऐसी कारें मौजूद हैं जो आपकी उम्मीदों पर खरा भी उतरती हैं. ऐसी ही एक कार महिंद्रा स्कॉर्पियो भी है, जोकि लोगों के बीच काफी पॉपुलर है.
अगर आप स्कॉर्पियो-N का पेट्रोल या डीजल मॉडल खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए सबसे पहली चीज यह जरूरी है कि इसका ARAI माइलेज चेक कर लें. यहां हम आपको स्कॉर्पियो-N के पेट्रोल और डीजल मॉडल के माइलेज के बारे में बताने जा रहे हैं. महिंद्रा स्कॉर्पियों N 2 इंजन ऑप्शन्स के साथ आती है, जिनमें से एक 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और दूसरा 2.2 लीटर डीजल इंजन है.
महिंद्रा स्कॉर्पियो-N के दोनों इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ पेश किया गया है.
महिंद्रा स्कॉर्पियों-N का पावरट्रेन
महिंद्रा स्कॉर्पियों-N के 2.0L टर्बो पेट्रोल-MT पावरट्रेन का माइलेज 12.70kmpl है तो वहीं 2.0L टर्बो पेट्रोल-AT का माइलेज 12.12kmpl है. इसके अलावा 2.2L डीजल-MT पावरट्रेन का माइलेज 15.42kmpl है. इसके साथ ही 2.2L डीजल AT का माइलेज 15.42kmpl है. दोनों इंजन विकल्पों को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 6-स्पीड AMT के साथ जोड़ा गया है.
महिंद्रा स्कॉर्पियों की क्या है कीमत?
एक 2.2-लीटर डीजल यूनिट, वेरिएंट के आधार पर 132 PS/300 Nm या 175 PS/400 Nm तक का आउटपुट जेनरेट करता है, और दूसरा 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन जो 203 PS/380 Nm तक का आउटपुट जेनरेट उत्पादन करता है. 2024 महिंद्रा स्कॉर्पियों की एक्स-शोरूम कीमत 13 लाख 85 हजार रुपये से शुरू होती है और 24.54 लाख तक जाती है.
स्कॉर्पियो N में मिलते हैं ये जबरदस्त फीचर्स
स्कॉर्पियो एन के प्रमुख फीचर्स की बात करें तो इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग शामिल हैं. साथ ही इसमे 6-वे-पावर ड्राइवर सीट, सनरूफ़ और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी शामिल हैं.
सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, फ्रंट और रियर कैमरे, हिल-असिस्ट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे फीचर्स शामिल हैं. बाजार में इस कार का मुकाबला टाटा सफारी और एमजी हेक्टर प्लस जैसी कारों से होता है.
यह भी पढ़ें:-
सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 580 km, परफॉर्मेंस और फीचर्स भी जबरदस्त, BYD ने दुनिया के सामने पेश की ई-कार