Mahindra Scorpio-N Guinness World Record: महिंद्रा ने एलान किया है कि उसके पॉपुलर मॉडल स्कॉर्पियो-एन के साथ, दो पेशेवर ड्राइवरों की एक टीम ने आधिकारिक तौर पर एक प्रोडक्शन मॉडल से सिम्पसन रेगिस्तान को सबसे तेज रफ्तार के साथ पार कर, एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. रिकॉर्ड तोड़ने वाली यात्रा को खुद गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अधिकारियों द्वारा वेरीफाइ किया गया है.


नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड


महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन ने 13 घंटे के अंदर 50 डिग्री सेल्सियस के टेम्प्रेचर (बाहर) पर, 1100 रेत के टीलों को पार कर ये रिकॉर्ड बनाया. इस एसयूवी को जीन कॉर्बेट (ड्राइवर) और बेन रॉबिन्सन (को-ड्राइवर) ने चलाया. साथ में फोटोग्राफरों और वीडियोग्राफरों की एक टीम भी थी, जिसने इसे शूट करने का काम किया.


कंपनी के मुताबिक, यह उपलब्धि विश्व स्तर पर न केवल स्कॉर्पियो-एन की जबरदस्त इंजीनियरिंग और प्रदर्शन क्षमताओं को दिखाती है, बल्कि यह कंपनी की कड़ी मेहनत, समर्पण और नए प्रयोग करने की भावना का भी सम्मान करती है. जिसमें अनुभवी इंजीनियर की टीम ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.


दुनिया भर के मोटर राइडिंग के शौकीनों के लिए सिम्पसन डेजर्ट एक पसंदीदा जगह है. जिसमें स्कॉर्पियो-एन की ये उपलब्धि चार चांद लगाने का काम करती है.


13 घंटे के अंदर खत्म हुई


रिकॉर्ड-तोड़ने के इस सफर की शुरुआत बर्ड्सविले से सुबह के समय शुरू की गयी और 385 किमी का सफर तय कर 13 घंटे के अंदर अल्कासेल्टज़र बोर में खत्म हुई. एसयूवी के ये दौड़ समुद्र तल से 20 मीटर ऊपर, नमक के मैदानों पर इस सफलता को अंजाम दिया. जहां नमी की मौजूदगी के कारण ये काफी चुनौती भरी थी.


इनसे होता है मुकाबला


महिंद्रा स्कॉर्पियो एन का मुकाबला करने वाली गाड़ियों में हुंडई अल्काजार, एक्सयूवी700 7-सीटर, टाटा सफारी, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, हैक्टर प्लस जैसी गाड़ियां शामिल हैं.


यह भी पढ़ें- Tata Tiago Sale: 5,00,000 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पर कर गयी टाटा टियागो, शहरों में बिकी ज्यादा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI