Mahindra Scorpio N Price Hike: वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपनी सबसे नई और डिमांडिंग एसयूवी स्कार्पियो एन के दामों में इजाफा कर दिया है. ग्राहकों को यह झटका इस एसयूवी के सभी वेरिएंट्स पर लगेगा. इस गाड़ी को बाजार में आए अभी लगभग 6 महीने ही हुए हैं, और इसकी कीमतों को अलग अलग वेरिएंट्स के आधार पर 1 लाख रुपये तक तक बढ़ा दिया गया है. पहले इस कार के सबसे निचले वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये थी, लेकिन अब इसकी शुरुआती कीमत 75 हजार रुपये बढ़ा दी गई है. फिलहाल यह देश की सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाली कार है, जिसके लिए ग्राहकों को 24 महीने तक का वेटिंग पीरियड मिल रहा है. 


कितनी बढ़ गई कीमतें


कंपनी ने स्कॉर्पियो-एन के सभी वेरिएंट की दामों को बढ़ा दिया है, जिसमें ₹15,000 से लेकर ₹1.01 लाख तक की बढ़ोतरी की गई है. सबसे ज्यादा कीमतों में इजाफा इसके Z8 वैरिएंट के 4WD वाले 7 सीटर, मैनुअल ट्रांसमिशन वाले मॉडल में की गई है. जिसकी एक्स शोरूम कीमत पहले 19.94 लाख रुपये थी, जो कि अब 1.01 लाख रुपये बढ़कर 20.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है. इसके Z8 L 4WD सात सीटर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, टॉप-एंड वैरिएंट में ₹15,000 का इजाफा किया गया है, और अब इसकी एक्स शोरूम कीमत ₹24.05 लाख रुपये हो गई है. इस कार के पेट्रोल और डीजल बेस वेरिएंट्स में क्रमशः ₹65,000 और ₹75,000 की बढ़ोत्तरी की गई है, जबकि टॉप-एंड वैरिएंट में सबसे कम इजाफा हुआ है. 


कैसा है इंजन?


महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में एक mStallion पेट्रोल इंजन और एक mHawk डीजल इंजन का विकल्प मिलता है. जो क्रमशः 200PS की पॉवर और 380 न्यूटन मीटर टॉर्क और 175 PS की पॉवर और 400 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकते हैं. दोनों इंजन में देने में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है.


यह भी पढ़ें :- मारुति और टाटा मोटर्स के कारण नहीं हो रही है महिंद्रा की चर्चा! ये है बड़ी वजह


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI