Mahindra Announce Car Price Hike: मारुति सुजुकी, टाटा और किआ के बाद अब महिंद्रा ने भी अपनी गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी की बात कही है. कंपनी के मुताबिक, अगले महीने यानी अप्रैल से औसतन 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी की जाएगी. महिंद्रा का कहना है कि इनपुट कॉस्ट लगातार बढ़ने और रेगुलेटरी अनुपालन लागत की वजह से कंपनी ये कदम उठा रही है.
कंपनी की महिंद्रा XUV 3XO, स्कॉर्पियो N, XUV700 और थार रॉक्स की कीमतों में बढ़ोतरी की जाएगी. अगर आप भी इनमें से कोई गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो इस महीने यानी मार्च में बुकिंग कर अच्छी बचत कर सकते हैं.
कंपनी क्यों बढ़ा रही कीमतें?
मारुति सुजुकी, टाटा और किआ के बाद अब महिंद्रा ने भी अपनी गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी की बात कही है. कंपनी के मुताबिक, अगले महीने यानी अप्रैल से औसतन 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी की जाएगी. महिंद्रा का कहना है कि इनपुट कॉस्ट लगातार बढ़ने और रेगुलेटरी अनुपालन लागत की वजह से कंपनी ये कदम उठा रही है.
कंपनी की महिंद्रा XUV 3XO, स्कॉर्पियो N, XUV700 और थार रॉक्स की कीमतों में बढ़ोतरी की जाएगी. अगर आप भी इनमें से कोई गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो इस महीने यानी मार्च में बुकिंग कर अच्छी बचत कर सकते हैं. महिंद्रा के लाइनअप में Scorpio N का ग्राहकों के बीच अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. यही वजह है कि ये कंपनी की बेस्ट सेलिंग गाड़ी भी है.
Mahindra Scorpio N की कीमत और फीचर्स
महिंद्रा स्कॉर्पियो N की शुरूआती कीमत 13.99 लाख रुपये और टॉप एंड वेरिएंट के लिए आपको 24.89 रुपये (एक्स शोरूम) चुकाने होंगे. स्कॉर्पियो एन के प्रमुख फीचर्स की बात करें तो इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग शामिल हैं. साथ ही इसमे 6-वे-पावर ड्राइवर सीट, सनरूफ़ और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी शामिल हैं.
सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, फ्रंट और रियर कैमरे, हिल-असिस्ट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे फीचर्स शामिल हैं. बाजार में इस कार का मुकाबला टाटा सफारी और एमजी हेक्टर प्लस जैसी कारों से होता है.
महिंद्रा स्कॉर्पियों-N के 2.0L टर्बो पेट्रोल-MT पावरट्रेन का माइलेज 12.70kmpl है तो वहीं 2.0L टर्बो पेट्रोल-AT का माइलेज 12.12kmpl है. इसके अलावा 2.2L डीजल-MT पावरट्रेन का माइलेज 15.42kmpl है. दोनों इंजन विकल्पों को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 6-स्पीड AMT के साथ जोड़ा गया है.
यह भी पढ़ें:-
बुलेट ट्रेन से भी तेज दौड़ेगी Aston Martin की ये कार, भारत में हुई लॉन्च, कीमत जान उड़ जाएंगे होश
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI