Mahindra Scorpio N Update: महिंद्रा स्कॉर्पियो N एक शानदार एसयूवी है. कंपनी ने इस कार के टॉप वेरिएंट्स को अपडेट किया है. महिंद्रा स्कॉर्पियो N के तीन वेरिएंट्स Z8 सेलेक्ट, Z8 और Z8 L में नए फीचर्स को जोड़ा गया है. इसमें सबसे खास बात ये है कि कंपनी ने नए फीचर्स जोड़ने के साथ ही इन वेरिएंट्स की कीमत में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की है.


महिंद्रा स्कॉर्पियो N के टॉप वेरिएंट्स में आया अपडेट


महिंद्रा स्कॉर्पियो N के के Z8 L वेरिएंट की बात करें, तो इस मॉडल को सबसे ज्यादा अपग्रेड किया गया है. इस कार में कंफर्ट को बढ़ाने के लिए फ्रंट में वेंटिलेटेड सीट्स लगाई गई हैं. कार में एक ऑटो-डिमिंग रियर व्यू मिरर का फीचर भी जोड़ा गया है. ओवर हीटिंग को कम करने के लिए एक्टिव कूलिंग के साथ में वायरलेस चार्जिंग पैड का फीचर भी इस कार में दिया गया है.


महिंद्रा स्कॉर्पियो N के Z8 सेलेक्ट और Z8 ट्रिम्स में अब लोगों को वायरलेस चार्जिंग पैड का फीचर भी मिलेगा और इन गाड़ियों के सेंटर कंसोल के लिए नई हाई-ग्लॉस फिनिश को लाया गया है. इसके साथ ही इन तीनों ट्रिम्स मिडनाइट ब्लैक पेंट का ऑप्शन भी दिया गया है, जो कि पहले केवल Z8 सेलेक्ट के लिए रखा गया था.


महिंद्रा ने पहले ही बढ़ा दिए थे दाम


कार निर्माता कंपनी ने अपने गाड़ियों में नए फीचर्स को लाने से पहले ही स्कॉर्पियो एन के वेरिएंट्स की कीमत में इजाफा कर दिया था. महिंद्रा स्कॉर्पियो N की कीमत में करीब 10 हजार रुपये की बढ़त की गई थी. लेकिन अब कंपनी ने नए फीचर्स लाने के साथ ही कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की है.


महिंद्रा स्कॉर्पियो N का पावरट्रेन


महिंद्रा ने स्कॉर्पियो N के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया है. सभी ट्रिम्स में पावरट्रेन को पहले जैसा ही रखा गया है. इस कार में 2.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन लगा है और 2.2-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन भी दिया गया है. इन दोनों ही इंजन वेरिएंट्स में 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है. वहीं 4WD ड्राइवट्रेन केवल डीजल इंजन में दिया गया है.


महिंद्रा की गाड़ियों की कीमत


महिंद्रा स्कॉर्पियो N के Z8 सेलेक्ट वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 17.10 लाख रुपये से शुरू है. वहीं Z8 वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 18.74 लाख रुपये से शुरू है और इस कार के Z8 L वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 20.37 लाख रुपये से शुरू है.


ये भी पढ़ें


TVS Motor Sales: Apache और Jupiter का छाया ट्रेंड, टीवीएस के इन मॉडल्स ने दिलाई शानदार बढ़त


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI