Mahindra Scorpio N Z8 Select Review: बेहद पॉपुलर स्कॉर्पियो एन एसयूवी में कुछ नए वेरिएंट शामिल किए गए हैं, जो रेंज की कमियों को पूरा करते हैं. सबसे नया वेरिएंट स्कॉर्पियो एन Z8 सेलेक्ट है जो Z8 रेंज को Z6 से ऊपर और Z8 से नीचे रखकर ज्यादा आसान बनाता है. कीमत की बात बहुत महत्वपूर्ण है और यह Z8 सेलेक्ट मॉडल 20 लाख रुपये से कम कीमत वाले सेगमेंट में आता है, जबकि हमारे टेस्ट किए गए डीजल ऑटोमेटिक की कीमत 18.9 लाख रुपये है. रेंज पेट्रोल मैनुअल से शुरू होती है जिसकी कीमत 16.9 लाख रुपये है जबकि पेट्रोल ऑटोमेटिक की कीमत 18.4 लाख रुपये है. स्कॉर्पियो एन Z8 सेलेक्ट Z8 से लगभग एक लाख से डेढ़ लाख रुपये सस्ता है. जबकि आपको Z6 से लगभग 70,000 से 1.4 लाख रुपये ज्यादा देने होंगे.


डिजाइन और लुक


स्टाइलिंग के लिहाज से Z8 सेलेक्ट Z8 रेंज के 'लोअर' वेरिएंट की तरह नहीं दिखता है, बल्कि यह किसी भी टॉप-एंड स्कॉर्पियो N जितना ही अच्छा दिखता है. इसका नया मिडनाइट ब्लैक कलर अच्छा दिखता है और 17-इंच डायमंड कट अलॉय भी शानदार लगते हैं. इंटीरियर में यह पहली नजर में स्टैंडर्ड स्कॉर्पियो एन जैसा ही लगता है, जिसमें कई बेहतरीन फीचर्स हैं.



फीचर्स 


इसमें ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल या पुश बटन स्टार्ट, पावर फोल्डिंग मिरर या ऑटो हेडलैंप नहीं है. लेकिन, आपको सनरूफ, कनेक्टेड कार तकनीक के साथ 8 इंच की टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 6 एयरबैग, रियर डिस्क ब्रेक और बहुत सारे बेसिक फीचर्स मिलते हैं. इसलिए, यह बेसिक फीचर्स को अच्छी तरह से कवर करता है और कुछ फीचर की कमी डील ब्रेकर नहीं है, हालांकि इसमें कुछ ऐसे फीचर्स नहीं हैं, जिनकी आप इस कीमत पर उम्मीद कर सकते हैं. 2.2 लीटर डीजल इंजन सबसे बड़ा फैक्टर है क्योंकि यह बहुत ज्यादा पावर के साथ शानदार रिफाइनमेंट मिलता है और डीजल इंजन में जिप, जैप और जूम जैसे ड्राइव मोड भी हैं.



कीमत की हिसाब से बेहतर डील


स्कॉर्पियो एन के सभी वेरिएंट की तरह, इसका स्टीयरिंग भी हल्का है जो बड़े साइज के बावजूद इसे शहर में ड्राइव करना आसान बनाता है और यह सवारी और हैंडलिंग में बहुत बड़े बदलाव के साथ-साथ टफ परफॉर्मेंस देता है. डीजल इंजन इस कार के लिए सबसे बड़ा प्वाइंट है और इस कीमत पर इसका साइज और लुक भी मायने रखता है. इसलिए, यदि आपको कुछ फीचर्स के न होने से कोई फर्क नहीं पड़ता है तो Z8 सिलेक्ट इस समय सबसे प्राइस प्वाइंट पर आने वाला स्कॉर्पियो N वेरिएंट लग रहा है.



यह भी पढ़ें -


डुअल-पैन सनरूफ के साथ स्पॉट हुई नई Mahindra Thar 5-Door, जानें कब होगी लॉन्च 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI