Mahindra Scorpio: महिंद्रा की इस एसयूवी के आगे टाटा सफारी और हैरियर भी हुईं फेल, जानें क्या है खास
महिंद्रा स्कॉर्पियो कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बन गई है. ये कार टाटा सफारी और टाटा हैरियर जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देती है. साथ ही इस एसयूवी में दमदार इंजन दिया गया है.
![Mahindra Scorpio: महिंद्रा की इस एसयूवी के आगे टाटा सफारी और हैरियर भी हुईं फेल, जानें क्या है खास Mahindra scorpio sales report rival Tata Safari and Harrier engine features price design auto news hindi Mahindra Scorpio: महिंद्रा की इस एसयूवी के आगे टाटा सफारी और हैरियर भी हुईं फेल, जानें क्या है खास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/18/cae1e73099c633a1273af07f9821f62217213207823801071_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahindra Scorpio: महिंद्रा अपनी धाकड़ गाड़ियों के लिए भारतीय मार्केट में काफी चर्चा में रहती है. इसी बीच इस एसयूवी के सेगमेंट में एक बार फिर भारी फेरबदल देखने को मिला है. पिछले महीने यानी जून 2024 में महिंद्रा स्कॉर्पियो ने एक बार फिर से अव्वल स्थान हासिल कर लिया है. महिंद्रा स्कॉर्पियो ने टाटा सफारी और टाटा हैरियर जैसी गाड़ियों को पछाड़ यह मुकाम हासिल किया है. वहीं इस कार में दमदार इंजन के साथ लाजवाब फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं.
पिछले महीने बिके इतने यूनिट्स
जानकारी के अनुसार महिंद्रा स्कॉर्पियो 42.31 प्रतिशत की सालान बढ़ोतरी की है. जून 2024 में कंपनी की महिंद्रा स्कॉर्पियो की कुल 12360 यूनिट्स की बिक्री हुई हैं. वहीं जून 2023 यह आकंड़ा 8648 यूनिट्स का था. इतना ही नहीं इस सेगमेंट में महिंद्रा का मार्केट शेयर बढ़कर 51 प्रतिशत के आस-पास पहुंच गया है. बताते चलें की इस सेगमेंट में दूसरे स्थान पर महिंद्रा एक्सयूवी700 रही जिसकी जून में कुल 5928 यूनिट्स की सेल हुई है. वहीं एमजी हेक्टर सालान गिरावट के साथ तीसरे स्थान पर रही जिसकी जून में महज 1713 यूनिट्स ही बिकी हैं.
दमदार इंजन
कंपनी की इस धाकड़ एसयूवी में 2184 सीसी का इंजन दिया हुआ है. ये इंजन 130 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ 300 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. साथ ही इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. इसके अलावा इस कार में 7 और 9 सीटर का विकल्प मिलता है. इतना ही नहीं इस एसयूवी में करीब 15 किमी तक का माइलेज मिल जाता है.
शानदार फीचर्स
महिंद्रा स्कॉर्पियो के फीचर्स की बात करें तो इस कार में 460 लीटर के बूट स्पेस के साथ ही 60 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है. इसके साथ ही एसयूवी में पावर स्टीयरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एसी, एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, अलॉय व्हील, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसे कई जबरदस्त फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं.
कितनी है कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महिंद्रा स्कॉर्पियो की एक्स शोरूम कीमत 13.62 लाख रुपये से शुरू होकर 17.42 लाख रुपये तक जाती है. इसके अलावा ये कार मार्केट में एमजी हेक्टर (MG Hector), टाटा सफारी (Tata Safari) और टाटा हैरियर (Tata Harrier) जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देती है.
टाटा सफारी की सेल हुई कम
टाटा मोटर्स की दमदार गाड़ियों में एक सफारी की बिक्री अप्रैल 2024 में करीब 1054 यूनिट्स की सेल हुई है. वहीं इस कार की मई और जून 2024 में भी कम सेल हुई है. टाटा सफारी बाजार में एमजी हेक्टर जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है. साथ ही इस कार को कंपनी ने दमदार पावरट्रेन के साथ बाजार में उतारा था. लेकिन लोगों अब ये कार ज्यादा पसंद नहीं आ रही है.
महिंद्रा थार की बिक्री
महिंद्रा की ऑफरोड कार के जून 2024 की सेल्स रिपोर्ट की बात करें तो पिछले महीने इस कार की करीब 5376 यूनिट्स की सेल हुई थी. वहीं जून 2023 में इस कार को 3899 लोगों ने ही खरीदा था. एक साल में इस कार की काफी अच्छी ग्रोथ हुई है.
महिंद्रा मराजो की निकली हवा
महिंद्रा की 8 सीटर कार को अब खरीददार नहीं मिल रहे हैं. जून 2024 की बात करें तो इस महीने इस कार की महज 12 यूनिट्स ही बिकी थीं. वहीं जून 2023 में इस कार को 79 लोगों ने ही खरीदा है. इस कार को लोगों ने सिरे से नकार दिया है जिसके बाद कंपनी ने इस कार को अपनी आधिकारीक वेबसाइट से भी हटा दिया है.
यह भी पढ़ें: Upcoming Compact SUV: 10 लाख से भी कम कीमत में आने वाली हैं ये धांसू SUV, मिलेंगे जोरदार फीचर्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)