कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में मचा हुआ है. कोरोना वायरस का असर ऑटोमोबाइल कंपनियों पर भी पड़ रहा है, कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने को बोल दिया है ताकि इस महामारी से बचा जा सके. ऑटो कंपनियों ने अपने प्लांट बंद कर दिए हैं. वाहनों के कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव ने कोरोना वायरस महामारी के चलते कर्नाटक को छोड़कर देश भर में अपनी उत्पादन गतिविधियों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है.
महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी और उसकी सहायक इकाई औरंगाबाद इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने 23 मार्च से अगले सरकारी आदेश तक सभी विनिर्माण इकाइयों में कामकाज बंद कर दिया है. हालांकि इसमें कर्नाटक की इकाइयां शामिल नहीं हैं.
कंपनी ने बताया कि कर्नाटक के संयंत्रों में 25 मार्च से 31 मार्च 2020 तक काम बंद रहेगा. इटली स्थित उसकी सहायक कंपनी मेटेलकास्टेलो ने भी 23 मार्च से अपना परिचालन बंद कर दिया है. कंपनी ने कहा कि बंदी छह अप्रैल 2020 तक जारी रहने का अनुमान है.
टाटा ने भी बंद किया अपना प्लांट
हाल ही में टाटा मोटर्स ने पुणे प्लांट से उत्पादन बंद करने का फैसला किया था. भारत की सबसे बड़ी ट्रक निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स पर भी कोरोना वायरस की मार पड़ रही है. कंपनी ने पुणे प्लांट को बंद करने का फैसला किया है. टाटा मोटर्स ने कहा कि कंपनी अपनी उत्पादन गतिविधियों को रोक देगी. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर गुनटेर बुटशेक ने आगे बताया कि 31 मार्च तक प्लांट में बंदी रहेगा. उन्होंने कहा कि जहां-जहां कंपनी के दफ्तर और प्लांट हैं, वहां हालात पर नजर रहेगी. वहीं मारुति ने भी अपना प्लांट बंद करने का निर्णय लिया था.
टोयोटा ने भी बंद किया प्लांट
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने कुछ और भी कदम उठाएं हैं. बता दें कि कर्नाटक सरकार के सभी कंपनियों का आदेश दिया है कि वह 50 प्रतिशत कर्मचारियों से घर से काम कराएं. साथ ही लोगों से अपील की है कि जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकलें. इसके तहत कर्मचारियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए टीकेएम ने घोषणा की कि वह कर्नाटक के बिदादी इलाके में स्थित अपने प्लांट को कुछ दिनों के लिए बंद कर रहे हैं.
Coronavirus: कोविड-19 के खतरे से अपनी कार को ऐसे बचाएं, अपनाएं जरूरी टिप्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI