XUV300 Turbo Sport: महिंद्रा ने शुरू की एक्सयूवी 300 टर्बोस्पोर्ट की बुकिंग, जल्द मिलेगी डिलीवरी
Mahindra XUV300 Turbo Sport: भारत में इस कार को तीन ट्रिम्स W6, W8 और W8 (O) के साथ 10.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से लेकर 12.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक की कीमत के साथ पेश किया गया है.
Mahindra & Mahindra: इसी महीने लॉन्च हुई महिंद्रा की नई कार XUV300 टर्बोस्पोर्ट की बुकिंग शुरू कर दी गयी गयी है. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से इसकी बुकिंग की जा सकती है. कंपनी इसकी डिलीवरी भी जल्द करेगी. आइये आपको इस कार के बारे में डिटेल में जानकारी देते हैं. इस समय महिंद्रा की कारों पर अच्छी खासी डिमांड चल रही है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की महिंद्रा कंपनी को अपनी स्कार्पियो जैसी कारों पर ग्राहकों को 2 साल तक का वेटिंग टाइम देना पड़ रहा है.
इंजन
XUV300 टर्बो स्पोर्ट्स कार में ब्रांड का पहला 1.2-L वाला थ्री-सिलेंडर, T-GDi टर्बो-पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया गया है. ये XUV300 के बेस मॉडल की तुलना में, नई मोटर में 250bar GDI (गैसोलीन डायरेक्ट इंजेक्शन) इंजन से लैस है. जिससे इसकी पावर और फ्यूल एफिशियंसी में सुधार होगा. साथ ही यह 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (MT) के साथ पेश की गयी है.
डिजाइन
इस एसयूवी कार में शानदार ब्लैक आउट क्रोम ग्रिल, फ्रंट बंपर के सेंट्रल एयर इनटेक पर क्रोम एलीमेंट, LED-DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप और 16-इंच अलॉय व्हील्स का प्रयोग किया गया है. साथ ही इसके इंटीरियर में केबिन को ऑल-ब्लैक थीम के साथ पेश किया गया है. इसके अलावा 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लेदर अपहोल्स्ट्री, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं.
कीमत
भारत में इस कार को तीन ट्रिम्स W6, W8 और W8 (O) के साथ 10.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से लेकर 12.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक की कीमत के साथ पेश किया गया है. इस कार का मुकाबला अपने सेगमेंट की Hyundai Venue, Kia Sonet, Renault Kiger, Nissan Magnite और Tata Nexon जैसी कारों से होगा.
यह भी पढ़ें:-
Land Rover Defender: ये कार है दमदार, तभी तो इस कार के दीवाने हैं 'मुंबई के कलाकार'
Road Safety: कार से नाप देते हैं सैकड़ों किलोमीटर की सड़क, तो करना पड़ सकता है इस प्रॉब्लम का सामना