स्वतंत्रता दिवस के मौके पर महिंद्रा कंपनी अपनी नई Mahindra Thar 2020 पेश की है. महिंद्रा की इस नई थार में कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं. बहुत से लोग इसके फीचर्स को लेकर उत्सुक थे. इसमें नए डिजाइन , मॉडर्न इंटीरियर और नया पेट्रोल का इंजन दिया गया है.


इसमें पहले के मुकाबले अंदर कैबिन में ज्यादा स्पेस दिखाई पड़ता है. साथ ही इसके लुक को कंपनी ट्रडिशनल ही रखा है. भारतीय बाजार में इसके दो वेरिएंट उपलब्ध होंगे. इसमें एक वेरिएंट एलएक्स तो दूसरा एएक्स होगा.


इस बार पेट्रोल इंजन भी
महिंद्रा ने पहली बार थार में पेट्रोल इंजन लेकर आई है. यह इंजन 2 लीटर का टब्रोचाजर्ड एमस्टालियन का होगा. इसमें 150 बीचपी की मैक्सिम पॉवर होगी और यह 320 एनएम की पीक टॉर्क जनरेट करेगा.


इसके साथ ही थार के डीजल मॉडल में के लिए बीएस6 कंप्लाएंट वाला 2.2-लीटर का एमहॉक डीजल इंजन दिया गया है. इसके डीजल इंजन में 130 बीएचपी की अधिकतम पॉवर क्षमता होगी. इसके साथ ही यह 300 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकेगा.


कीमत की नहीं किया खुलासा
महिंद्रा ने अपनी नई जेनरेशन की थार कीमत का अभी खुलासा नहीं किया है. कंपनी के अनुसार इसकी कीमतों का खुलासा 2 अक्टूबर 2020 को किया जाएगा. इसकी कीमत के खुलासे के साथ ही 2 अक्टूबर से इसकी बुकिंग शुरू की जाएगी.अपनी इस नई जेनरेशन की थार में महिंद्रा ने 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ-साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर का विकल्प दिया है.


यह भी पढ़ें-
कार सर्विस कराते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना पड़ सकता है महंगा
Sports बाइक्स से बोर हो गये हैं तो चलाइये ये क्रूज़ बाइक्स, बजट में फिट और परफॉरमेंस में हिट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI