Mahindra Thar Discount: अगर आप काफी टाइम से महिंद्रा थार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अब आपके लिए ये परफेक्ट मौका है. महिंद्रा थार रॉक्स लॉन्च होने के बाद ही कंपनी महिंद्रा 3 डोर थार पर डिस्काउंट दे रही है. फेस्टिव सीजन के मौके पर आपको बताते हैं कि महिंद्रा थार के अलग-अलग वैरिएंट पर कितनी छूट मिल रही है. 


महिंद्रा थार की शुरुआती कीमत 12 लाख 99 हजार रुपये है जोकि 20 लाख 49 हजार रुपये तक जाती है. अब कंपनी की तरफ से थार पर 1 लाख 50 हजार रुपये की छूट दी जा रही है. यह डिस्काउंट सभी 2WD और 4WD पेट्रोल और डीजल वैरिएंट दोनों पर दिया जा रहा है. 


किस वैरिएंट पर मिल रही कितनी छूट? 


थार के एएक्स ऑप्शनल डीजल मैनुअल 2 व्हील ड्राइव  वेरिएंट पर 1.35 लाख रुपये तक का फायदा ग्राहकों को मिल सकता है. वहीं, थार के एलएक्स पेट्रोल ऑटोमैटिक 2व्हील ड्राइव एलएक्स पेट्रोल मैनुअल 4-व्हील ड्राइव, एलएक्स डीजल मैनुअल 2-व्हील ड्राइव, एलएक्स डीजल मैनुअल 4-व्हील ड्राइव, एलएक्स पेट्रोल ऑटोमैटिक 4-व्हील ड्राइव और एलएक्स डीजल ऑटोमैटिक 4-व्हील ड्राइव जैसे वेरिएंट्स पर 1.75 लाख रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है. 


महिंद्रा थार का पावरट्रेन और फीचर्स


महिंद्रा थार के पावरट्रेन की बात की जाए तो इसका डीजल इंजन 2184 सीसी और 1497 सीसी है जबकि पेट्रोल इंजन 1997 सीसी का है. यह ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर थार का माइलेज 15.2 किमी/लीटर है. थार 4 सीटर है और लम्बाई 3985 (मिलीमीटर), चौड़ाई 1820 (मिलीमीटर) और व्हीलबेस 2450 (मिलीमीटर) है. 


महिंद्रा थार 3-डोर वैरिएंट 3 इंजन विकल्पों में पेश किया गया है, जिसमें 1.5 लीटर CRDe डीजल, 2.2 लीटर mHawk डीजल और 2.0 लीटर mStallion पेट्रोल शामिल है. 1,.5 लीटर डीजल इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा हुआ है जबकि 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉकिस विकल्पों के साथ पेश किए जाते हैं.


यह भी पढ़ें:-


Tata Curvv vs Citroen Basalt: आते ही इंडियन मार्केट में छा गई ये 2 SUV, एक महीने में कर डाली ताबड़तोड़ बिक्री!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI