फेस्टिव सीजन पर Mahindra ने सस्ती कर दी अपनी 3-डोर थार, जानें अब कितनी रह गई है कीमत
Mahindra Thar Discount: महिंद्रा थार की शुरुआती कीमत 12 लाख 99 हजार रुपये है जोकि 20 लाख 49 हजार रुपये तक जाती है. अब कंपनी की तरफ से थार पर फेस्टिव सीजन के चलते बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Mahindra 3-Door Thar Discount: अगर आप महिंद्रा थार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह फेस्टिव सीजन आपके लिए बड़ा मौका है. महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी 3-डोर थार पर बंपर छूट दे रही है. कार निर्माता कंपनी त्योहारी सीजन में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए महिंद्रा थार 3-डोर पर बंपर डिस्काउंट दे रही है. महिंद्रा थार की शुरुआती कीमत 12 लाख 99 हजार रुपये है जोकि 20 लाख 49 हजार रुपये तक जाती है. अब कंपनी की तरफ से थार पर 1 लाख 60 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है.
किस वेरिएंट पर मिल रहा कितना डिस्काउंट?
अगर आप इस महीने 3-डोर हार्डटॉप के AX डीजल-मैनुअल 2WD,LX पेट्रोल-ऑटोमैटिक 2WD और LX डीजल-मैनुअल 2WD खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा AX और LX के मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 1 लाख 30 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलने वाला है. इसी के साथ ही सबसे ज्यादा डिस्काउंट आपको थार अर्थ एडिशन पर मिलने वाला है, जोकि डेजर्ट फ्यूरी एक्सटीरियर शेड में आपको मिलेगी. इसपर आप पूरे 1 लाख 60 हजार रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं.
Mahindra Thar का पावरट्रेन और फीचर्स
महिंद्रा थार के पावरट्रेन की बात की जाए तो इसका डीजल इंजन 2184 सीसी और 1497 सीसी है जबकि पेट्रोल इंजन 1997 सीसी का है. यह ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर थार का माइलेज 15.2 किमी/लीटर है. थार 4 सीटर है और लम्बाई 3985 (मिलीमीटर), चौड़ाई 1820 (मिलीमीटर) और व्हीलबेस 2450 (मिलीमीटर) है.
महिंद्रा थार 3-डोर वैरिएंट 3 इंजन विकल्पों में पेश किया गया है, जिसमें 1.5 लीटर CRDe डीजल, 2.2 लीटर mHawk डीजल और 2.0 लीटर mStallion पेट्रोल शामिल है. 1,.5 लीटर डीजल इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा हुआ है जबकि 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉकिस विकल्पों के साथ पेश किए जाते हैं.
यह भी पढ़ें:-
सिर्फ 1 लाख रुपये दें और घर ले आएं Tata Nexon! हर महीने देना होगा इतना अमाउंट