Mahindra Thar: महिंद्रा लगभग डेढ़ साल से अपकमिंग 5-डोर थार की टेस्टिंग कर रही है, और इसे पहले ही कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. लेकिन अब इसे एक बार फिर से टेस्ट करते हुए देखा गया है, जिससे इसके इंटीरियर की नई तस्वीरें सामने आई हैं. इंटिरियर के मामले में 5-डोर एसयूवी अपने 3-डोर वाले मॉडल के मुकाबले बहुत आगे है. अगले साल के मिड तक इस 5-डोर मॉडल की बिक्री शुरू होने की उम्मीद है.
महिंद्रा थार 5-डोर इंटीरियर
जैसा कि पहले ही जानकारी मिल रही थी, कि 5-डोर थार के इंटीरियर का सबसे बड़ा अपडेट एक नई बड़ी टचस्क्रीन के तौर पर देखने को मिलेगा. बेहतर इंटरफेस और ग्राफिक्स के साथ यह 10-इंच की यूनिट डैशबोर्ड काफी आकर्षक लगती है. इसमें री डिजाइंड डैशबोर्ड के साथ एसी वेंट, एचवीएसी कंट्रोल और नीचे की ओर टॉगल स्विच बैंड, जैसा कि तस्वीरों में देखा गया है अन्य फिजिकल बटंस के बैंड और स्क्रीन के नीचे एक रोटरी डायल भी रेगुलर थार के समान रखा गया है. इसमें आगे की सीटों के साथ-साथ सेकेंड रो के एसी वेंट्स के लिए अलग-अलग आर्मरेस्ट होंगे, जो कि 3-डोर थार में देखने को नहीं मिलते हैं. यह टेस्टिंग मॉडल पीछे की ओर डमी सीटों के साथ देखा गया है. यह देखना बाकी है कि यह नई एसयूवी कैसी सीटिंग लेआउट के साथ आती है.
कैसे होंगे फीचर्स
नए मॉडल में मौजूदा थार के मुकाबले एक बेहतर इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर मिल सकता है, साथ ही इसमें एक बड़ी मिड रो सीट, एक डैशबोर्ड कैमरा और साथ ही एक सिंगल-पैन सनरूफ भी देखने को मिलेगा. थार 3-डोर एक 7-इंच की स्क्रीन और औसत इंटरफ़ेस के साथ आती है. हालांकि हम उम्मीद कर रहे हैं कि भविष्य में भी थार 3-डोर में बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को शामिल किया जाएगा. थार 5-डोर के साथ, महिंद्रा ऐसे एसयूवी खरीदारों को टार्गेट करेगी जो एक प्रैक्टिकल दैनिक कार्यों के साथ एक बेहतरीन ऑफ-रोडर खरीदना चाहते हैं. इसके बाकी अन्य फीचर्स लगभग 3-डोर मॉडल के समान होने की उम्मीद है.
पावरट्रेन और लॉन्च
महिंद्रा थार 5-डोर में पावरट्रेन विकल्प के तौर पर मौजूदा 2.2-लीटर डीजल और 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन को बनाए रखने की संभावना है, जो समान 6-स्पीड मैनुअल और ऑटो गियरबॉक्स के साथ आएगा. इसमें ऑफ-रोड हार्डवेयर सिस्टम भी मिलेगा, लेकिन लंबे व्हीलबेस और अतिरिक्त वजन के कारण, सस्पेंशन सेटअप में बदलाव हो सकता है. 5-डोर थार के 2024 के मध्य में लॉन्च होने की उम्मीद है और इसकी एक्स शोरूम कीमत 16 लाख-20 लाख रुपये के आसपास होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें :- खरीदनी है हाइक्रॉस, इनोवा क्रिस्टा और इनविक्टो? तो करना पड़ेगा लंबा इंतजार, जानिए वेटिंग पीरियड
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI