Mahindra Thar 5-Door में मिलेंगे एक्सयूवी 700 वाले फीचर्स, जानिए कब होगी लॉन्च
नई स्पाई तस्वीरों में थार 5-डोर प्रोडक्शन रेडी मॉडल के तौर पर दिख रही है. महिंद्रा अगस्त में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस एसयूवी को पेश कर सकती है, जैसे 3-डोर वर्जन को 2020 में लॉन्च किया गया था.
Mahindra Thar 5-Door Features: पिछले कुछ महीनों से थार 5-डोर सबसे चर्चित एसयूवी में से एक रही है. हमने पिछली बार ऐसा प्रचार महिंद्रा के एक अन्य प्रोडक्ट XUV700 के लिए भी देखा था और अब ऐसा लगता है कि महिंद्रा थार 5-डोर पर भी इसी फॉर्मूले की नकल कर रही है. थार 5-डोर में ढेर सारे फीचर्स मिलने की बात सामने आई है और इनमें से एक और फीचर को देखा गया है, जो एक्सयूवी 700 में भी मिलता है.
थार 5-डोर के फीचर्स
थार 5-डोर के ADAS के साथ आने की उम्मीद थी और अब इसके साथ एक टेस्ट म्यूल को भी देखा गया है. स्पाई तस्वीरों में IRVM के पीछे कैमरा मॉड्यूल देखा जा सकता है. इसके अलावा, XUV 3XO में भी ADAS मिलने की उम्मीद है, महिंद्रा निश्चित रूप से इसे एक मेनस्ट्रीम सेफ्टी फीचर बना रही है. स्पाई तस्वीरों में अन्य एलिमेंट्स में नई ग्रिल और एलईडी हेडलैंप सेटअप शामिल हैं, जिनके बारे में हमें पहले से ही जानकारी है. साथ ही हमें इलेक्ट्रिक सनरूफ भी देखने को मिला है. जबकि पीछे की तरफ, हम एलईडी टेललैंप और स्पेयर टायर को देखा गया है.
थार 5-डोर में नया डैशबोर्ड लेआउट मिलने की उम्मीद है. इसमें एक अलग अपहोल्स्ट्री और एक अपडेटेड डैशबोर्ड मिलने की उम्मीद है. अन्य नए फीचर्स में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ा इंफोटेनमेंट, ज्यादा स्टोरेज स्पेस, रूफ-माउंटेड स्पीकर, एड्रेनोएक्स कनेक्टिविटी, 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील आदि शामिल हैं.
स्पेसिफिकेशन
थार 5-डोर को 3-डोर वर्जन की तुलना में बेहतर ट्यून की आवश्यकता होगी और यह 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ आएगी, जिसका परफॉर्मेंस स्कॉर्पियो-एन के समान ट्यून किया जाएगा. इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि पेट्रोल इंजन 200bhp पॉवर और 370Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम हो सकता है. जबकि डीजल इंजन 172bhp और 370Nm का आउटपुट जेनरेट करेगा. ट्रांसमिशन विकल्पों में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल होने की उम्मीद है. थार 5-डोर लॉन्च के समय 4×4 विकल्प के साथ आ सकता है और 4×2 को बाद में लॉन्च किया जाएगा.
महिंद्रा थार 5-डोर
नई स्पाई तस्वीरों में थार 5-डोर प्रोडक्शन रेडी मॉडल के तौर पर दिख रही है. महिंद्रा अगस्त में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस एसयूवी को पेश कर सकती है, जैसे 3-डोर वर्जन को 2020 में लॉन्च किया गया था. कीमत के बारे में थार 5-डोर की अनुमानित कीमत 18 लाख रुपये से 23 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें -