Mahindra Thar New Model: महिंद्रा थार आर्मडा 5-डोर का फर्स्ट लुक लीक हो चुका है और महिंद्रा की ये नई कार 3-डोर मॉडल से काफी अलग है. 3-डोर थार की तुलना में, 5-डोर आर्मडा में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प लगी हैं. साथ ही इस गाड़ी में ग्रिल भी दूसरी लगी है. इस कार में लगी ग्रिल 5-डोर वर्जन को बताती है, जिसमें डबल स्लॉट्स में अलग-अलग पैटर्न बने हैं. वहीं 3-डोर थार में सिंपल 7-स्लॉट ग्रिल लगी है.


महिंद्रा 5-डोर आर्मडा का स्टाइल


महिंद्रा 5-डोर आर्मडा पर अगर साइड से नजर डालें, तो पता चलता है कि इस कार में लंबा व्हीलबेस दिया गया है. आर्मडा 5-डोर में दरवाजों के एक और सेट को जोड़ा गया है. इन दरवाजों के साथ ही मिरर के ऊपर जो कैमरा लगा है, उससे पता चलता है कि आर्मडा 5-डोर में 360-डिग्री कैमरा का ऑफर भी दिया गया है.


आर्मडा के पीछे के दरवाजे के हैंडल की जगह भी बिल्कुल अलग है. इसके अलावा पीछे के दरवाजे के हैंडल, फ्रंट डोर हैंडल की तुलना में छोटे रखे गए हैं. अगर महिंद्रा आर्मडा की इसके पिछले 3-डोर मॉडल से तुलना करें, तो इस कार के लुक को और भी प्रीमियम बनाया गया है. इसके अलावा इसे 3-डोर थार से काफी कुछ अलग रखा गया है.




महिंद्रा 5-डोर आर्मडा के फीचर्स


5-डोर थार आर्मडा का केबिन पहले से भी ज्यादा प्रीमियम हो सकता है. साथ ही इसमें कई और फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं. इस गाड़ी में 10.25-इंच की स्क्रीन और लेटेस्ट कार टेक्नोलोजी के साथ में 10.25-इंच का ही डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी लगा मिल सकता है. इस कार में 360-डिग्री कैमरा के साथ में ADAS सिस्टम और एक सनरूफ भी मिल सकता है.


महिंद्रा आर्मडा का पावरट्रेन


5-डोर आर्मडा में 3-डोर थार की तरह ही इंजन ऑप्शन मिल सकते हैं. इसमें एक टर्बो-पेट्रोल और एक डीजल इंजन का ऑप्शन मिल सकता है. इसके दोनों इंजन के साथ ही 4-व्हील ड्राइव के फीचर को ऑफर किया जा सकता है. वहीं रियर व्हील ड्राइव को स्टैंडर्ड रखा जा सकता है.


महिंद्रा 5-डोर आर्मडा की लॉन्च डेट


महिंद्रा 5-डोर आर्मडा इसी साल 2024 में 15 अगस्त के दिन लॉन्च की जा सकती है. वहीं इस कार की कीमत 3-डोर की तुलना में कुछ ज्यादा हो सकती है. हम इस बारे में पहले भी बता चुके हैं कि 5-डोर आर्मडा की कीमत स्कॉर्पियो N (Scorpio N) से भी ज्यादा हो सकती है.


ये भी पढ़ें


Toyota Urban Cruiser Taisor: 8 लाख से भी कम कीमत वाली इस SUV के फैन हुए लोग, धांसू फीचर्स के साथ दमदार इंजन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI