Mahindra Thar Armada: देश की प्रमुख कार वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा जल्द ही अपनी एक नई 5 डोर कार को देश में लॉन्च करने वाली है. इसके अलावा इसमें दमदार पावरट्रेन भी देखने को मिलेगा. महिंद्रा थार 5 डोर अर्माडा को 15 अगस्त को देश में लॉन्च किया जाएगा. वहीं यह ऑफरोड कार युवाओं को खूब पसंद आने वाली है. वहीं माना जा रहा है की इस कार का लुक भी यूनिक होगा.


क्या होगा खास


नई महिंद्रा थार अर्माडा में एक बॉक्सी डिजाइन दिया जाएगा. इसके अलावा इस कार में एक नया बोनट भी मिलेगा जो ऑफरोड के लिए एक दमदार चीज मानी जाती है. इसके अलावा इस कार में पांच स्पोक अलॉय व्हील भी देखने को मिलेगा. वहीं नई महिंद्रा अर्माडा में बड़ा ORVMs के साथ इंटीग्रेटेड स्टॉप लैंप और LED टेललाइट्स भी मौजूद रहेंगी.


बेहतरीन होंगे फीचर्स


अब नई महिंद्रा अर्माडा के फीचर्स की बात करें तो इस ऑफरोड कार में एक नया 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल सकता है. वहीं इसमें फ्रंट और रियर में आर्मरेस्ट के साथ सनरूफ भी मिलने की संभावना है. इतना ही नहीं कार में रियर वाइपर के साथ रियर एसी वेंट भी मौजूद रहेगा.


मिलेगा दमदार पावरट्रेन


महिंद्रा की इस आगामी ऑफरोड कार में 2.2 लीटर का डीजल इंजन मिलने की संभावना है. ये इंजन 174 बीएचपी की मैक्स पावर जनरेट करेगा. इसके अलावा इसमें एक 2.0 लीटर का mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन भी मौजूद रहेगा. ये इंजन 201 बीएचपी की मैक्स पावर प्रड्यूस करेगा. इसके अलावा इन दोनों इंजनों में 6-स्पीड ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलने वाला है.


क्या होगी कीमत


आपकी जानकारी के लिए बता दें की महिंद्रा की आने वाली इस ऑफरोड कार की कीमतों के बारे में फिलहाल कोई आधिकारीक जानकारी साझा नहीं करी गई है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है की कंपनी इसे 15 लाख रुपये तक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में बाजार में उतार सकती है. वहीं ये Maruti Suzuki Jimny ऑफरोड कार को कड़ी टक्कर दे सकती है.


यह भी पढ़ें: Merdes-Benz EQA: लॉन्च हो गई मर्सिडीज-बेंज की नई ईवी, 7 एयरबैग से है लैस, जानें कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI