Mahindra Thar Armada vs Force Gurkha 5-door: दो 4x4 SUV बाजार में जल्द ही आने वाले हैं, लेकिन यहां सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण समानता यह है कि दोनों ही अपने मौजूदा मॉडल के ज्यादा प्रैक्टिकल 5-डोर वर्जन होंगे. थार और गुरखा पहले से ही अपने 3-डोर फॉर्म के रूप बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन अब ये ज्यादा प्रैक्टिकल होने के कारण ज्यादा खरीदारों को आकर्षित करने के लिए एक नए वेरिएंट में आएंगे. 


डिजाइन और फीचर्स


गुरखा 5 डोर और थार आर्मडा में भी अपने 3-डोर वर्जन की तुलना में कुछ बदलाव होंगे, मुख्य रूप से हेडलैम्प और ग्रिल के मामले में अधिक बदलाव देखने को मिलेंगे. ये दोनों एसयूवी मजबूत दिखती हैं और लंबे व्हीलबेस के साथ इनकी लंबाई भी काफी बढ़ जाएगी. हालांकि अंदर से गुरखा 5-डोर के काफी फंक्शनल रहने की उम्मीद है और थार 5-डोर आर्मडा, थार 3-डोर से अधिक फ़ीचर मिलने के साथ ज्यादा प्रीमियम होगी. थार 5-डोर में एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और रियर व्यू कैमरा मिलेगा. साथ ही इसमें अन्य ढेर सारे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे. 


पावरट्रेन कंपेरिजन


अगर पावरट्रेन की बात करें तो गुरखा 5-डोर 2.6 लीटर डीजल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएगा, जबकि थार 5-डोर में 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा. थार 5-डोर अर्माडा ग्राहकों के बीच अपनी अपील को बढ़ाने के लिए 4x4 के साथ-साथ 4x2 वर्जन में भी उपलब्ध होगी करेगी, जबकि गुरखा बिना ऑटोमेटिक के ज्यादा हार्डकोर 4x4 एक्सपीरियंस देगी. इसलिए, ये दोनों एसयूवी काफी अलग हैं, लेकिन दोनों ही 4x4 हैं जिनमें बहुत ज्यादा ऑफ-रोड क्षमता है. हालांकि दोनों की तुलना करें थार 5-डोर ज्यादा सुविधा और ज्यादा आराम काफी बेहतरीन है.


यह भी पढ़ें -


डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हुई एमजी हेक्टर ‘ब्लैकस्टॉर्म’ एडिशन, मिले हैं कई बड़े बदलाव


5-डोर फोर्स गुरखा का नया टीजर आया सामने, जानिए क्या कुछ होगा खास


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI