Mahindra Thar December Discount Offers: अगर आप महिंद्रा थार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम आ सकती है. कंपनी ने अगस्त महीने में थार रॉक्स लॉन्च की थी, जिसका जलवा हर जगह देखने को मिलता है. अब बड़ी खबर यह है कि कंपनी अपने 3-डोर मॉडल थार के अलग-अलग वेरिएंट पर बड़ा डिस्काउंट दे रही है. महिंद्रा थार के 3 डोर मॉडल के अलग-अलग वेरिएंट पर 56 हजार रुपये से 3 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. 


महिंद्रा थार के 3-डोर मॉडल के 2WD वेरिएंट्स पर ग्राहकों को अलग-अलग डिस्काउंट मिल रहा है. Thar RWD 1.5 लीटर डीजल वेरिएंट पर सबसे कम डिस्काउंट मिल रहा है जोकि 56 हजार रुपये है. पेट्रोल इंजन ऑप्शन में रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट्स पर 1 लाख 31 हजार रुपये तक का फायदा मिल जाए. इसके साथ ही सबसे ज्यादा डिस्काउंट महिंद्रा थार के अर्थ एडिशन पर मिल रहा है. LX Trip वाले वेरिएंट्स पर आपको 3 लाख रुपये से ज्यादा डिस्काउंट मिल जाएगा. 


Mahindra Thar का पावरट्रेन 


महिंद्रा थार के पावरट्रेन की बात की जाए तो इसका डीजल इंजन 2184 सीसी और 1497 सीसी है जबकि पेट्रोल इंजन 1997 सीसी का है. यह ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर थार का माइलेज 15.2 किमी/लीटर है. थार 4 सीटर है और लम्बाई 3985 (मिलीमीटर), चौड़ाई 1820 (मिलीमीटर) और व्हीलबेस 2450 (मिलीमीटर) है. 


महिंद्रा थार 3-डोर वैरिएंट 3 इंजन विकल्पों में पेश किया गया है, जिसमें 1.5 लीटर CRDe डीजल, 2.2 लीटर mHawk डीजल और 2.0 लीटर mStallion पेट्रोल शामिल है. 1,.5 लीटर डीजल इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा हुआ है जबकि 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉकिस विकल्पों के साथ पेश किए जाते हैं. कंपनी ने हाल ही में अपनी कारों की कीमतों में 3 फीसदी बढ़ोतरी की बात कही है, जोकि नए साल से लागू हो जाएंगी.


यह भी पढ़ें:-


लॉन्च से पहले सामने आया नई Toyota Camry का टीजर, पावरट्रेन से फीचर्स तक जानें सब 


 


 


 


 


 



Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI