महिंद्रा थार देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाने SUV है, लगातार इसे काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है. इस समय इस थार को 55 हजार से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं. जबकि पिछले महीने कंपनी ने थार की 50 हजार बुकिंग पूरी होने की घोषणा की थी. थार का ऑटोमैटिक वेरिएंट ग्राहकों को सबसे अधिक पसंद आ रहा है और 47 फीसदी बुकिंग इसी वेरिएंट की है. कीमत की बात करें तो महिद्रा थार की एक्स-शो रूम कीमत 12.12 लाख रुपये से लेकर 14.17 लाख रुपये तक जाती है.
इतना है वेटिंग पीरियड
इस समय वेटिंग पीरियड बढ़कर 10 महीने पर आ गया है. यानी अगर आप इस समय नई थार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको काफी लम्बा इन्तजार करना पड़ेगा. लेकिन अब ग्राहकों को निराश होने की जरूरत नहीं है महिंद्रा वेटिंग पीरियड को कम करने और बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपने नासिक प्लान्ट की उत्पादन क्षमता को तेज कर दिया है.
इंजन
महिंद्रा थार पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस में उपलब्ध है. इसमें एक नया 2.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन भी मिलता है, जो 130PS की पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है. इसके अलावा इसमें 6 स्पीड ऑटोमैटिक (AT) का भी ऑप्शन मिलता है. इसके फ्रंट में डबल wishbone के साथ कोइल ओवर डम्पर और स्टेबिलाइजर बार सस्पेंशन दिया है जबकि इसके फ्रंट में सॉलिड रियल एक्सेल सस्पेंशन और स्टेबिलाइजर बार दिया है, जिसकी मदद से थार खराब रास्तों को आसानी से पार कर जाती हैं.
फोर्स गुरखा से होगा मुकाबला
महिंद्रा Thar का सीधा मुकाबला फोर्स गुरखा से है. जोकि पहले से ही ऑफ-रोडर सेगमेंट में काफी लोकप्रिय हैं. फोर्स गुरखा की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है. इंजन की बात करें तो इसमें 2149cc का BS6 डीजल इंजन लगा है. यह इन हर तरह से मौसम के हिसाब से बेहतर प्रदर्शन करता है. इसके सस्पेंशन हर तरह के रास्तों पर बढ़िया काम करते हैं. गुरखा की सबसे खास बात यह है कि यह बोनट तक पानी में जाने के बाद भी बिना रुके चल सकती है. माना जा रहा है कि जल्द ही कंपनी नई फेसलिफ्ट गुरखा को भी भारत में लॉन्च करने जा रही है.
ये भी पढ़ें
नए अवतार में आ रही है Force की दमदार SUV Gurkha, महिंद्रा थार से होगा सीधा मुकाबला
रॉल्स रॉयस ने उतारी दुनिया की सबसे लग्जरी और महंगी कार, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI