Discount On Mahindra Thar: महिंद्रा थार देश की मोस्ट पॉपुलर ऑफ-रोडर एसयूवी है. अब महिंद्रा अपनी इस आइकॉनिक 3-डोर थार पर तीन लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. इस ऑफ-रोडर एसयूवी के 5-डोर मॉडल थार रॉक्स (Thar Roxx) की लॉन्चिंग के बाद से ही 3-डोर मॉडल पर बेनिफिट्स मिल रहे हैं. इसके साथ ही 5-डोर मॉडल के आने से महिंद्रा थार का वेटिंग पीरियड भी कम हो गया है.


महिंद्रा थार पर तीन लाख रुपये का डिस्काउंट


महिंद्रा 3-डोर थार पर मिल रहे डिस्काउंट में पिछले कुछ महीनों में लगातार इजाफा देखा जा सकता है. अक्टूबर महीने की शुरुआत में इस एसयूवी पर 1.6 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स दिए जा रहे थे. वहीं अब महिंद्रा थार पर ये डिस्काउंट ऑफर बढ़कर तीन लाख रुपये तक पहुंच गया है.


इस वेरिएंट पर सबसे ज्यादा फायदा


महिंद्रा थार के Earth Edition पर सबसे ज्यादा फायदा उठाया जा सकता है. ये वेरिएंट पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट के साथ मार्केट में मौजूद है. इसके चार वेरिएंट भारतीय बाजार में हैं, जिसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के ऑप्शन दिए गए हैं. इसके Earth एडिशन की एक्स-शोरूम प्राइस 15.40 लाख रुपये से शुरू होकर 17.60 लाख रुपये तक जाती है. वहीं देखा जाए तो महिंद्रा थार के बेस वेरिएंट की कीमत 11.35 लाख रुपये है और इसके टॉप-स्पेक वेरिएंट की कीमत 17.60 लाख रुपये तक जाती है.



Mahindra Thar की पावर


महिंद्रा थार तीन पावरट्रेन के ऑप्शन के साथ आती है. इस एसयूवी में TGDi के साथ 2.0-लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन लगा मिलता है. इस इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन लगे मिलते हैं. इस इंजन से 112 kW की पावर मिलती है. इस कार में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 300 Nm का टॉर्क और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 320 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.


महिंद्रा थार में 1.5-लीटर mHawk टर्बो डीजल इंजन भी लगा मिलता है. इस इंजन से 87.2  kW की पावर मिलती है और 300 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. ये एसयूवी 2.2-लीटर mHawk टर्बो डीजल के ऑप्शन के साथ भी आती है, जिससे 97 kW की पावर और 300 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.


यह भी पढ़ें


रॉयल एनफील्ड का धमाका! लॉन्च की दो शानदार बाइक्स, Bear 650 या Classic 650 कौन सी खरीदेंगे आप?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI