Mahindra Thar Electric: 15 अगस्त को इलेक्ट्रिक थार प्रदर्शित करेगी महिंद्रा, दक्षिण अफ्रीका में होगा इवेंट
थार ईवी की लॉन्च टाइमलाइन पर कोई स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं है. बाकी 15 अगस्त को इसके अनावरण के समय महिंद्रा. थार ईवी के बारे में अधिक जानकारी शेयर करेगी.
![Mahindra Thar Electric: 15 अगस्त को इलेक्ट्रिक थार प्रदर्शित करेगी महिंद्रा, दक्षिण अफ्रीका में होगा इवेंट Mahindra Thar Electric Mahindra will showcase their electric Thar on August 15th in South Africa global event Mahindra Thar Electric: 15 अगस्त को इलेक्ट्रिक थार प्रदर्शित करेगी महिंद्रा, दक्षिण अफ्रीका में होगा इवेंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/02/b200a4a4124831149a3dc62e6c5c01d41690973289156456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahindra Global Event 2023: हाल में आई नई जानकारी से ऐसा लग रहा है कि इस साल महिंद्रा का ग्लोबल इवेंट सबसे धमाकेदार आयोजन होने वाला है. इस इवेंट को 15 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया जाएगा. जिसमें नए यात्री वाहनों के साथ-साथ कुछ कमर्शियल वाहनों को भी प्रदर्शित किया जाएगा. इससे पहले स्कॉर्पियो एन पिकअप कॉन्सेप्ट को शोकेस किए जाने की खबरें आई थीं. अब ऐसी खबर आ रही है कि महिंद्रा, थार के इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट वर्जन को भी प्रर्दशित करेगी.
महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक
उम्मीद की जा रही है कि थार ईवी कॉन्सेप्ट में कई एडवांस फीचर्स दिए जा सकते हैं. इसमें मिलने वाला सेटअप वाहन के सभी चार पहियों को 45° के कोण पर घूमने देता है, जो कि ऑफ-रोडिंग में बेहद उपयोगी हो सकती हैं. साथ ही इससे कम जगह में भी गाड़ी को पार्क किया जा सकता है. जरूरत पड़ने पर वाहन को 360° भी मोड़ा जा सकता है. अडवांस फीचर्स नए एक्सपीरियंस के लिए बहुत आकर्षक हो सकते हैं. इसमें क्वाड-मोटर सेटअप मिलेगा, जो कि ड्राइव एक्सपीरियंस एडोल्नमिल को बढ़ा सकता है.
कब होगी लॉन्च
महिंद्रा थार ईवी के प्लेटफॉर्म के बारे में पहले कंपनी ने कहा था कि वह लैडर-फ्रेम ईवी विकसित करने की तैयारी कर रही है. कंपनी का यह नया प्लेटफार्म आने वाले अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों को भी सपोर्ट करेगा. इलेक्ट्रिक वर्जन के लिए थार के मौजूदा लैडर-फ़्रेम या बॉडी-ऑन-फ़्रेम प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग करने से इसके डेवलपमेंट और प्रोक्शन की लागत को कम किया जा सकता है. हालांकि इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के कारण इसमें कुछ बदलाव किए जा सकते हैं. महिंद्रा थार ईवी और स्कॉर्पियो एन पिकअप के 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है, थार ईवी की लॉन्च टाइमलाइन पर कोई स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं है. बाकी 15 अगस्त को इसके अनावरण के समय महिंद्रा. थार ईवी के बारे में अधिक जानकारी शेयर करेगी.
यह भी पढ़ें :- अगस्त में इन टॉप-6 कारों की होगी एंट्री, आपको किसका है इंतजार?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)