अब Mahindra Thar लेने का सपना होगा पूरा! 3 लाख रुपये तक का मिल रहा डिस्काउंट, यहां चेक करें ऑफर
Mahindra Thar: थार रॉक्स 5-डोर वैरिएंट की सफल लॉन्चिंग के बाद महिंद्रा थार 3 डोर पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. महिंद्रा थार की शुरुआती कीमत 12 लाख 99 हजार रुपये है जोकि 20 लाख 49 हजार रुपये तक जाती है
Mahindra Thar Discount: अगर आप महिंद्रा थार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यही आपके लिए बिल्कुल सही मौका है. महिंद्रा सितंबर 2024 से पहले अपनी कई कारों पर बंपर छूट दे रही है जोकि फेस्टिव सीजन से ठीक पहले आई है. आइए आपको बताते हैं कि महिंद्रा थार के अलग-अलग वैरिएंट पर कितनी छूट मिल रही है.
थार रॉक्स 5-डोर वैरिएंट की सफल लॉन्चिंग के बाद महिंद्रा थार 3 डोर पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. महिंद्रा थार की शुरुआती कीमत 12 लाख 99 हजार रुपये है जोकि 20 लाख 49 हजार रुपये तक जाती है. अब कंपनी की तरफ से थार पर 1 लाख 50 हजार रुपये की छूट दी जा रही है. यह डिस्काउंट सभी 2WD और 4WD पेट्रोल और डीजल वैरिएंट दोनों पर दिया जा रहा है.
इस वैरिएंट पर मिल रही तगड़ी छूट
इसके अलावा ऑल इलेक्ट्रिक XUV400 EL प्रो वेरिएंट पर कंपनी बड़ा डिस्काउंट दे रही है. अभी इसकी मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत 17.69 लाख रुपये हैं. आप इस पर 3 लाख रुपये तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं. यह गाड़ी EC और EL वेरिएंट में मार्केट में मौजूद है.
महिंद्रा थार के पावरट्रेन की बात की जाए तो इसका डीजल इंजन 2184 सीसी और 1497 सीसी है जबकि पेट्रोल इंजन 1997 सीसी का है. यह ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर थार का माइलेज 15.2 किमी/लीटर है. थार 4 सीटर है और लम्बाई 3985 (मिलीमीटर), चौड़ाई 1820 (मिलीमीटर) और व्हीलबेस 2450 (मिलीमीटर) है.
महिंद्रा थार 3-डोर वैरिएंट 3 इंजन विकल्पों में पेश किया गया है, जिसमें 1.5 लीटर CRDe डीजल, 2.2 लीटर mHawk डीजल और 2.0 लीटर mStallion पेट्रोल शामिल है. 1,.5 लीटर डीजल इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा हुआ है जबकि 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉकिस विकल्पों के साथ पेश किए जाते हैं.
यह भी पढ़ें:-
1 घंटे में दौड़ेगी 350 km! हर फीचर दमदार, Maserati ने पेश की दो दरवाजों वाली शानदार कार