देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक महिंद्रा की कारों की जबरदस्त मांग देखने को मिल रही है. जनवरी 2021 में 20,364 यूनिट्स की बिक्री के साथ कंपनी ने चार फीसदी की इयर ऑन इयर ग्रोथ दर्ज की है. इसमें महिंद्रा बोलेरो की 7,567 यूनिट्स की बिक्री हुई. अगर पिछले साल की बात करें तो 7,233 यूनिट्स बेचीं थी. इसके अलावा एक्सयूवी 300 और स्कॉर्पियो की 4,083 यूनिट्स की बिक्री हुई.
महिंद्रा थार ने की जमकर कमाई
कंपनी की महिंद्रा थार ने पिछले महीने जमकर कमाई की. जनवरी 2021 में थार की 3152 यूनिट्स बिकीं. ये अब तक सबसे ज्यादा बिक्री के आंकडे़ हैं. Thar में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं, इसमें BS6, 2.2-लीटर का mHawk डीजल इंजन और 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड mStallion पेट्रोल इंजन मिलेगा. इसका डीजल इंजन 130bhp और 320Nm टॉर्क देगा जबकि पेट्रोल इंजन 187 bhp पावर और 380Nm टॉर्क देगा. आप अपनी जरूरत के हिसाब से इंजन ऑप्शन चुन सकते हैं.
क्रैश टेस्ट में मिले चार स्टार
नई थार ने भी क्रैश टेस्ट में चार स्टार रेटिंग हासिल की है जोकि काफी बेहतरीन है. ग्लोबल एनसीएपी (NCAP) द्वारा क्रैश टेस्ट में महिंद्रा थार को 4-स्टार रेटिंग मिली है. महिंद्रा थार 2020 को ग्लोबल NCAP के नए 'सेफ कार फॉर इंडिया' क्रैश टेस्ट में एडल्ट और बच्चे दोनों के लिए चार-स्टार रेटिंग मिली है. क्रैश टेस्ट में ड्राइवर और यात्री के सिर और गर्दन में अच्छी सेफ्टी मिली. ये परिणाम बेहद संतोषजनक हैं. इस टेस्ट के बाद अब नई थार पर लोगो का भरोसा और भी बढ़ेगा.
मारुति सुजुकी की भी कमाई बढ़ी
मारुति सुजुकी इंडिया के नेट प्रॉफिट में 24 फीसदी का इजाफा हुआ है. दिसंबर तिमाही में इसके पिछले साल ( 2019) की दिसंबर तिमाही की तुलना में शुद्ध मुनाफे में लगभग एक चौथाई की बढ़त दर्ज की गई. मारुति सुजुकी इंडिया का दिसंबर तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर करीब 24.1 फीसदी बढ़कर 1,941.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पिछले साल ( 2019) की समान तिमाही में कंपनी को 1,565 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. इस दौरान कंपनी के रेवेन्यू में भी 13.3 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली. हालांकि मुनाफे के बावजूद शेयर मार्केट में इसके शेयर गिर गए.
ये भी पढ़ें
2021 MG ZS EV भारत में हुई लॉन्च, एक बार चार्ज करने पर देगी 419 KM की रेंज
ये हैं टॉप 3 Big Family कार, कीमत 10 लाख से भी कम
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI