Mahindra Thar: महिंद्रा देने वाली है थार को नया इंजन, सामने आई डिटेल
इस कार का मुकाबला फोर्स गुरखा से होता है, जो एक 2.0 L डीजल इंजन के साथ आती है. यह एसयूवी भी एक ऑफ रोडर है.
Mahindra Thar Engine Update: भारतीय वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा जल्द ही अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी कारों में से एक थार को नया इंजन अपडेट देने वाली है. कंपनी ने जनवरी में ही इस कार का रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट लॉन्च किया था. कंपनी अपनी इस ऑफ रोडर में नए रियल ड्राइविंग इमिशन नॉर्म्स (RDE) या BS5 फेज-टू के अनुसार नया इंजन देने वाली है. इस कार की लॉन्चिंग जल्द की जा सकती है. हालांकि इसकी तस्वीरें पहले ही इंटरनेट पर लीक हो चुकी हैं.
कैसा है नया इंजन?
थार में मिलने वाला नया इंजन 1 अप्रैल से देश भर में लागू होने वाले नए रियल ड्राइविंग इमिशन नॉर्म्स (RDE) के अनुसार अपडेटेड होगा. इसी के अनुसार लगभग सभी कंपनियां अपनी गाड़ियों के इंजन को नए मानदंडों के अनुसार अपडेट कर रही हैं. इंटरनेट पर लीक तस्वीरों को देखकर यह पता चलता है कि थार में जल्द ही नए RDE मानदंडों के अनुसार अपडेटेड इंजन मिलने वाले हैं. साथ ही ये इंजन E20 फ्यूल पर काम करने के लिए भी तैयार होंगे.
फिलहाल मिलता है ये इंजन
अभी थार के 4x4 वेरिएंट में 2.2-लीटर डीजल और 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है, जिसे मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. जबकि इसके रियल व्हील ड्राइव वेरिएंट में एक 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 117 bhp की पावर और 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इस एसयूवी के साथ ही कंपनी जल्द ही अपनी अन्य कारों को भी नए RDE मानदंडों के अनुसार अपडेट करने वाली है.
Mahindra Thar का सस्ता वेरिएंट
महिंद्रा थार के रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट में ऑटो स्टार्ट/स्टॉप फीचर के साथ हिल डिसेंट कंट्रोल, स्टीयरिंग व्हील और ड्राइवर डोर के बीच कंट्रोल पैनल, ट्रैक्शन कंट्रोल, डोर अनलॉक/लॉक, 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एड्जेस्टेबल ORVMs, एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो का सपोर्ट, एलईडी डीआरएल जैसे फीचर्स मिलते हैं. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है.
फोर्स गुरखा से होता है मुकाबला
इस कार का मुकाबला फोर्स गुरखा से होता है, जो एक 2.0 L डीजल इंजन के साथ आती है. यह एसयूवी भी एक ऑफ रोडर है.