Mahindra Thar Waiting Period: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी सबसे लोकप्रिय एसयूवी कारों में से एक थार के न्यू जेनरेशन मॉडल को भारत में 2020 में लॉन्च किया था. तब से यह एसयूवी हमेशा ही भारी डिमांड में रहती है. इसी साल जनवरी में कंपनी ने इसके 2WD वर्जन को लॉन्च किया था. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. हालांकि इसकी डिलीवरी के लिए लोगों को काफी लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. 


महिंद्रा थार 2WD वेटिंग पीरियड 


बगैर ऑफ-रोड किट वाली थार रियर व्हील ड्राइव 1.5 लीटर वेरिएंट के लिए फिलहाल 17 महीने का वेटिंग पीरियड मिल रहा है. वहीं इसके    पेट्रोल वर्जन 2WD थार के लिए लगभग एक महीने का वेटिंग पीरियड मिल रहा है.


इंजन


थार 2WD में महिंद्रा का D117, 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है जो 118hp पॉवर और 300 Nm का टार्क जेनरेट करता है. यह इंजन XUV300 और मराजो में भी उपलब्ध है. थार 2WD डीजल पर कोई ऑटोमेटिक गियरबॉक्स नहीं मिलता है, इसमें केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का एकमात्र विकल्प मिलता है.


जबकि थार 4WD में 2.0-लीटर mStallion पेट्रोल इंजन मिलता है, जिस केवल 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ  जोड़ा गया है. यह इंजन 152hp की पॉवर और 300 Nm का टार्क जेनरेट करता है. 


प्राइस


थार 2WD की कीमत 4WD मॉडल से काफी कम है. 2WD डीजल की कीमत 10.54 लाख रुपये से शुरू होती है और 2WD पेट्रोल की कीमत 13.49 लाख रुपये से शुरू होती है.


थार के लिए बदलते समय का संकेत?


जब 2.2-लीटर डीजल इंजन थार को लॉन्च किया गया था तो इसके कारण इस एसयूवी की बिक्री में काफी तेजी आई थी, जिसके लिए वेटिंग पीरियड एक वर्ष को पार कर गयागया था. लेकिन 1.5-लीटर डीजल RWD थार के आने के बाद इसकी वेटिंग लगभग एक महीने तक कम हो गई है.


मारुति जिम्नी से होगा मुकाबला


इस कार का मुकाबला अगले महीने लॉन्च होने वाली मारुति सुजुकी की 5 डोर जिम्नी से होगा. जिसमें 4×4 ड्राइवट्रेन के साथ 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा.


यह भी पढ़ें :- टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई टाटा सफारी फेसलिफ्ट, डिजाइन और इंटीरियर में ये होंगे बदलाव


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI