Mahindra Thar Roxx: ऐसी दिखेगी महिंद्रा की पांच दरवाजों वाली थार, फ्रंट लुक की पहली झलक आई सामने
Mahindra Thar Roxx: महिंद्रा की थार रॉक्स की लॉन्च डेट अब नजदीक आ चुकी है. ऐसे में कंपनी ने थार रॉक्स के फ्रंट लुक को टीज कर दिया है. इसके साथ ही इंटीरियर की डिटेल भी पहले ही सामने आ चुकी है.
Mahindra Thar Roxx: महिंद्रा की 5-डोर थार रॉक्स की लॉन्च डेट अब नजदीक आ चुकी है. कंपनी इसे 15 अगस्त को लॉन्च करने जा रही है. लॉन्च से पहले ही महिंद्रा 5-डोर थार की कई लीक फोटोज सामने आ चुकी हैं. ऐसे में अब इस स्पोर्ट्स SUV की फ्रंट फोटो सामने आई है, जिसे कंपनी की तरफ से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है.
महिंद्रा थार रॉक्स, स्कॉर्पियो N प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हो सकती है. लेकिन इस कार के फीचर्स स्कॉर्पियो N से भी ज्यादा एडवांस हो सकते हैं. नए टीजर से इसके हाई-टेक डिजिटल डिस्प्ले के बारे में पता चला है, जो इसे बाकियों से एकदम अलग बना रहा है.
यह एडवांस्ड डिजिटल क्लस्टर यह सुनिश्चित करता है कि सभी आवश्यक डाटा आसानी से उपलब्ध हो जाए. इसके साथ ही ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी बेहतर होने की उम्मीद है. इसके साथ ही थार रॉक्स बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ टेक-सेवी ड्राइवर्स को भी प्रभावित करने के लिए तैयार है.
थार रॉक्स में मिल सकते हैं ये बेहतरीन फीचर्स
नई थार में कई प्रीमियम फीचर्स दिए जा सकते हैं. इसमें एक 360-डिग्री कैमरा लगा मिल सकता है. इसके साथ ही ADAS लेवल 2 का फीचर भी दिया जा सकता है. इन सभी फीचर्स के साथ एक प्रीमियम ऑडियो सिस्टम भी लगा मिल सकता है. इसके अलावा थार रॉक्स की लंबाई लगभग 4.3 मीटर होने की उम्मीद जताई जा रही है.
महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत के बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन इस नई कार की कीमत 18 लाख रुपये से 25 लाख रुपये की रेंज के बीच हो सकती है. महिंद्रा 3-डोर थार की एक्स-शोरूम प्राइस 11 लाख रुपये से शुरू होकर 18 लाख रुपये तक जाती है. ऐसे में थार रॉक्स, 3-डोर मॉडल की तुलना में ज्यादा प्रीमियम हो सकती है, इसलिए इन मॉडल्स की कीमत के बीच अंतर देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें:-
एक से बढ़कर एक लग्जरी कार के मालिक हैं नीरज चोपड़ा, गैराज में ये 2 बाइक भी मौजूद