Thar Roxx के लॉन्च होते ही महिंद्रा की इस पॉपुलर XUV के गिरे दाम, अब सिर्फ इतनी कीमत पर मिल रही कार
Mahindra XUV 700 को लेकर चल रहे डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं. महिंद्रा XUV700 की कीमत 13.99 लाख से शुरू होकर 26.04 लाख तक जाती है.
Mahindra XUV 700 Discount: इंडियन मार्केट में महिंद्रा XUV 700 का काफी बोलबाला है. बीते महीने इस एसयूवी को 7 हजार 769 ग्राहक मिले थे और इस एसयूवी की बिक्री स्कॉर्पियों और XUV 3X0 के बाद तीसरे नंबर पर रही. अगर आप भी महिंद्रा XUV 700 खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको एक बड़ी खुशखबरी देने जा रहे हैं. दरअसल, कंपनी अपनी सेल बढ़ाने के लिए अगस्त महीने में XUV 700 के AX5 और AX3 वेरिएंट पर बड़ा डिस्काउंट दे रही है.
अगर आप इन दोनों वेरिएंट को खरीदते हैं तो आपको 70 हजार रुपये तक की बचत होने वाली है. Mahindra XUV 700 को लेकर चल रहे डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं. भारतीय मार्केट में महिंद्रा XUV700 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 13 लाख 99 हजार से शुरू होकर 26.04 लाख तक जाती है.
Mahindra XUV 700 के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो महिंद्रा XUV700 में डुअल 10.25-इंच स्क्रीन (एक इंफोटेनमेंट के लिए और एक इंस्ट्रूमेंट फंक्शन के लिए), वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, एड्रेनोएक्स कनेक्ट, अमेजन एलेक्सा, स्काईरूफ, क्रूज कंट्रोल, ड्राइव मोड, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, एलईडी डीआरएल के साथ फॉलो-मी-होम हेडलैंप, कॉर्नरिंग लैंप, फुल-साइज व्हील कवर और एलईडी टेललाइट्स दिए गए हैं.
पावरफुल इंजन के साथ आती है एसयूवी
महिंद्रा XUV700 को 5 और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन और कई पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया गया है, जिसमें एक 2-लीटर टर्बोचार्ज्ड mStallion पेट्रोल इंजन, 200hp की पॉवर और 380Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
इसके डीजल वर्जन में एक 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो दो अलग-अलग ट्यून्स के साथ उपलब्ध है. जिसमें 155hp पॉवर के साथ 360Nm का टॉर्क और 180hp पॉवर के साथ 420Nm का टॉर्क और ऑटोमेटिक वेरिएंट में 450Nm का टॉर्क मिलता है.
इन इंजनों के साथ दो ट्रांसमिशन विकल्प हैं, जिसमें एक 6-स्पीड मैनुअल और एक 6-स्पीड ऑटोमैटिक शामिल है. बेस-स्पेक एमएक्स ट्रिम केवल 6-स्पीड मैनुअल के साथ उपलब्ध है, जबकि अन्य सभी वेरिएंट मैनुअल या ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के विकल्प में आते हैं. महिंद्रा XUV700 को AX7 और AX7L ट्रिम्स के लिए ऑल-व्हील-ड्राइव विकल्प के साथ भी पेश करती है.
यह भी पढ़ें:-