Mahindra Thar ROXX Bookings Details: महिंद्रा एंड महिंद्रा की नई एसयूवी थार रॉक्स को 14 अगस्त की रात स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले लॉन्च कर दिया गया. कंपनी ने इस 5-डोर एसयूवी की बुकिंग्स डेट भी फाइनल कर दी है. महिंद्रा अक्टूबर महीने से थार रॉक्स की बुकिंग लेना शुरू कर देगी. इसके साथ ही इसी महीने से कंपनी ने इस कार को डिलीवर करने का प्लान बनाया है.


कब से शुरू होगी महिंद्रा थार रॉक्स की बुकिंग?


महिंद्रा थार रॉक्स की बुकिंग 3 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है. महिंद्रा एंड महिंद्रा के लिए ये दिन काफी खास है, क्योंकि इसी दिन इस कंपनी की नींव पड़ी थी. कंपनी ने बुकिंग्स डेट के ऐलान के साथ ये भी जानकारी साझा की कि इस कार को कंपनी डिलीवर करना भी अक्टूबर महीने से ही शुरू कर देगी.


कंपनी ने गाड़ी को डिलीवर करने के लिए भी एक खास दिन का चयन किया है. कंपनी ने इसके लिए 12 अक्टूबर का दिन फाइनल किया है. इस दिन देश में दशहरा का त्योहार मनाया जाएगा.


कैसे होगी महिंद्रा थार रॉक्स की बुकिंग?


महिंद्रा थार रॉक्स को ऑनलाइन भी बुक किया जा सकेगा. इसके साथ ही ब्रांड की डीलरशिप पैन इंडिया (Pan India) से भी इस नई एसयूवी की बुकिंग की जा सकेगी. कंपनी बुकिंग शुरू करने से पहले थार रॉक्स की टेस्ट ड्राइव स्टार्ट करने जा रही है. 14 सितंबर के बाद से महिंद्रा थार रॉक्स में बैठकर इस गाड़ी की टेस्टिंग की जा सकती है.


महिंद्रा थार रॉक्स की पावर


महिंद्रा थार रॉक्स में इंजन के दो ऑप्श दिए गए हैं. इस नई एसयूवी में एक 2-लीटर mStallion टर्बो-पेट्रोल डायरेक्ट इंजेक्शन (TGDi)इंजन लगा है. इस इंजन से मैनुअल ट्रांसमिशन पर 119 kW की पावर मिलती है और 330 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है.


महिंद्रा की ये नई थार डीजल इंजन के साथ भी आई है. इस गाड़ी में 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन लगा है. इस इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन को जोड़ा जा सकता है. इस इंजन से 111.9 kW की पावर मिलती है और 330 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. वहीं 4 व्हील-ड्राइव पर इस इंजन से 128.6 kW की पावर और 370 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है.


महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत


महिंद्रा थार रॉक्स ने सेलेक्ट वेरिएंट्स की कीमत को जारी कर दिया है. ये नई थार 6 वेरिएंट्स के साथ भारतीय बाजार में लाई गई है. इस कार की बेस मॉडल MX1 है, जो कि पेट्रोल MT वर्जन के साथ आ रहा है. इस वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 12.99 लाख रुपये है. वहीं इस गाड़ी के टॉप-एंड वेरिएंट AX7L डीजल MT की एक्स-शोरूम प्राइस 20.49 लाख रुपये है.


ये भी पढ़ेें


14 साल का लड़का महिंद्रा थार उड़ाकर दिखा रहा था स्टंट, पुलिस ने काट दिया चालान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI