Mahindra Thar ROXX: महिंद्रा थार रॉक्स की लॉन्चिंग को बस एक दिन बाकी रह गया है. 15 अगस्त को लॉन्च होने वाली इस नई कार को लेकर कंपनी की तरफ से लगातार एक्सटीरियर और इंटीरियर की फोटोज शेयर की जा रही हैं, नई थार में मिलने वाले फीचर्स पर सभी का ध्यान है.


कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रॉक्स को दो बॉडी कलर ऑप्शन में दिखाया है, जिसमें व्हाइट और ब्लैक कलर शामिल हैं. ऐसा पहली बार है जब रॉक्स को इसके व्हाइट बॉडी कलर ऑप्शन के साथ दिखाया गया है. 


थार रॉक्स के बॉडी कलर में सिल्वर गार्निश भी है, जोकि आगे और पीछे के टायरों के बीच साइड स्टेप पर साफ तौर पर दिखाई देते हैं. इसके साथ ही फोटो में विंडमिल जैसा एलॉय डिजाइन भी दिखाई देता है. थार या किसी अन्य महिंद्रा SUV मॉडल दोनों के लिए ये बिल्कुल नया है. रियर क्वार्टर ग्लास अब ट्रांयगुलर शेप में है जबकि व्हील आर्च मौजूदा थार की कंपेरिजन में अधिक चौकोर हैं. 


महिंद्रा थार रॉक्स में आपको मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स 


महिंद्रा थार रॉक्स में आपको कई बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं. इसमें आपको 10.25-इंच की डुअल स्क्रीन्स लगी मिल सकती हैं. लेकिन XUV700 की तरह ये जुड़ी हुई नहीं मिलेंगी. नई थार में मिलने वाली स्क्रीन 3-डोर मॉडल की तुलना में बड़ी हो सकती है. इस नई थार में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा मिल सकता है. नई थार में 360-डिग्री कैमरा का फीचर मिलने की भी उम्मीद है. 






इसके साथ ही महिंद्रा थार रॉक्स में पैनोरमिक सनरूफ भी लगा मिल सकता है. ये फीचर भी 3-डोर मॉडल में शामिल नहीं था. रॉक्स में मेटल हार्डटॉप रूफ लगा मिलने वाला है.महिंद्रा की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में ADAS लेवल 2 का फीचर मिलने की उम्मीद भी की जा सकती है. XUV700 के मुकाबले इस एसयूवी में ज्यादा और लेटेस्ट फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं


यह भी पढ़ें:-


अब इलेक्ट्रिक वाहनों पर रजिस्ट्रेशन फीस माफ करेगी सरकार, कितनी कम हो जाएगी कीमत? 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI