Mahindra Thar Roxx Safety Features: महिंद्रा थार रॉक्स को इसी साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था. इस गाड़ी की लॉन्चिंग से पहले ही लोगों के बीच ये ऑफ-रोडर कार काफी चर्चा में थी. अब इस गाड़ी ने सेफ्टी टेस्ट को पार कर लिया है. भारत NCAP की तरफ से थार रॉक्स को क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है. महिंद्रा की इस कार ने क्रैश टेस्ट में बेस्ट स्कोर हासिल किया है. वहीं महिंद्रा की दो और गाड़ियों को भारत NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.


Mahindra Thar Roxx का सेफ्टी स्कोर


महिंद्रा थार रॉक्स ऐसी पहली body-on-frame एसयूवी बनी है, जिसे क्रैश टेस्ट में भारत NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. थार रॉक्स को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (AOP) में 32 में से 31.09 अंक मिले हैं. वहीं इस कार ने चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (COP) में 49 में से 45 अंक हासिल किए हैं. टिपिकल लैडर फ्रेम के साथ किसी भी एसयूवी के लिए 5-स्टार रेटिंग पाना एक बड़ी बात है. महिंद्रा का दावा है कि ICE व्हीकल में किसी भी गाड़ी को मिलने वाला ये बेस्ट स्कोर है.



Thar Roxx के सेफ्टी फीचर्स


महिंद्रा थार रॉक्स में कई दमदार सेफ्टी फीचर्स शामिल किए गए हैं. इस एसयूवी में 6 एयरबैग्स दिए गए हैं. साथ ही गाड़ी में सफर करने वाले सभी पैसेंजर्स के लिए 3-प्वाइंट सीटबेल्ट प्रोटेक्शन का फीचर भी दिया गया है. महिंद्रा की इस कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे सेफ्टी फीचर्स भी शामिल हैं. थार रॉक्स के स्टैंडर्ड मॉडल समेत सभी वेरिएंट्स में ये सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.


महिंद्रा थार रॉक्स में लेवल 2 ADAS, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा का फीचर भी दिया गया है. इस कार में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल का फीचर भी शामिल है.


महिंद्रा की इन गाड़ियों को भी मिले 5-स्टार


महिंद्रा ने अपनी कुछ और गाड़ियों को भी भारत NCAP के क्रैश टेस्ट में भेजा, जिसमें XUV 3XO और XUV400 को भी 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल हुई है. महिंद्रा XUV 3XO को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 32 में से 29.36 अंक और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 49 में से 43 अंक मिले हैं. वहीं XUV400 को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 32 में से 30.377 अंक और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 49 में से 43 अंक हासिल हुए हैं.



यह भी पढ़ें


Maruti Grand Vitara खरीदने के लिए भरनी होंगी कितनी EMI? करना होगा इतना डाउन पेमेंट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI