कहां से खरीदने पर सस्ती मिल जाएगी Mahindra Thar Roxx, दिल्ली और यूपी में क्या है कीमत?
Mahindra Thar Roxx: महिंद्रा थार रॉक्स एक ऑफ-रोड एसयूवी है, जिसका पेट्रोल वेरिएंट केवल 2-व्हील ड्राइव के साथ लाया गया है. इस एसयूवी में 2.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन लगा है.
Mahindra Thar Roxx On-Road Price: पिछले साल महिंद्रा ने अपनी मोस्ट अवेटेड थार रॉक्स को लॉन्च किया था, जिसने आने के बाद धूम मचा दी थी. डिमांड होने के चलते इस एसयूवी की खूब बिक्री होती है. लॉन्चिंग के बाद जैसे ही थार रॉक्स की बुकिंग शुरू हुई इसने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. सिर्फ 1 घंटे के अंदर ही 1 लाख 76 हजार लोगों ने इस कार को बुक किया था. भारी मांग के चलते कस्टमर्स को महिंद्रा थार रॉक्स की डिलीवरी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.
अब बात करते हैं कि महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत की, जोकि 12 लाख 99 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और 22 लाख 49 हजार रुपये तक जाती है. जैसे ही कार की बुकिंग बढ़ती जा रही है, इस कार का वेटिंग पीरियड भी बढ़ सकता है. आइए जानते हैं कि आपके शहर में महिंद्रा थार रॉक्स की ऑन-रोड कीमत क्या है.
दिल्ली में क्या कीमत?
सबसे पहले दिल्ली की बात करते हैं. दिल्ली में Mahindra Thar Roxx SUV की ऑन-रोड कीमत 15 लाख 21 हजार रुपये है जोकि बेस मॉडल के लिए है. इसके साथ ही इसके टॉप मॉडल के लिए 26 लाख 69 हजार रुपये है.
यूपी और बिहार में इतनी है कीमत
यूपी के लखनऊ में महिंद्रा थार के बेस मॉडल की कीमत दिल्ली की तुलना में थोड़ी कम है. यहां आपको 15 लाख 20 हजार रुपये का थार रॉक्स मॉडल मिलेगा और टॉप मॉडल की कीमत 26 लाख 10 हजार रुपये है.
बिहार के पटना में Mahindra Thar Roxx SUV का बेस मॉडल 15 लाख 33 हजार रुपये तो वहीं टॉप वेरिएंट 26 लाख 77 हजार रुपये का है.
इसके अलावा बेंगलुरु में थार रॉक्स की कीमत और जगह की तुलना में ज्यादा है. यहां बेस मॉडल के लिए 16 लाख 43 हजार और टॉप मॉडल के लिए 28 लाख 37 हजार रुपये देने होंगे.
Mahindra Thar Roxx का पावरट्रेन
महिंद्रा थार रॉक्स एक ऑफ-रोड एसयूवी है, जिसका पेट्रोल वेरिएंट केवल 2-व्हील ड्राइव के साथ लाया गया है. इस एसयूवी में 2.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन लगा है. इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन पर 162 hp की पावर और 330 Nm का टॉर्क मिलता है. वहीं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पर 177 hp की पावर और 380 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.
यह भी पढ़ें:-
चुनाव प्रचार के बीच दिल्ली मे थमी गाड़ियों की रफ्तार! GRAP-3 में इन वाहनों को चलाने पर जुर्माना