Mahindra Thar Roxx Review: अगर आप हार्डकोर ऑफरोड कार के बारे में बात करेंगे, तो थार का नाम एक ब्रांड के रूप में हमेशा सामने आएगा. महिंद्रा थार ने 3-डोर मॉडल की कई गाड़ियों को भारतीय बाजार में सेल किया है. अब महिंद्रा अपनी प्रीमियम एसयूवी के साथ अपनी सेल को और बढ़ाना चाहती है. ये कार दो अतिरिक्त दरवाजों के साथ मार्केट में आई है. वहीं इस नई थार की कीमत 5-सीटर एसयूवी सेगमेंट की गाड़ियों को टक्कर दे रही है.




महिंद्रा थार रॉक्स में क्या है बेहतर?


महिंद्रा थार रॉक्स का डिजाइन काफी बेहतर रखा गया है. इस गाड़ी में बैठने के लिए काफी स्पेस भी दिया गया है. इस नई एसयूवी का इंटीरियर भी लोगों को पसंद आ सकता है. साथ ही 3-डोर मॉडल की तुलना में इस नई कार में कई लेटेस्ट फीचर्स को शामिल किया गया है. गाड़ी की परफॉर्मेंस भी बेहतर हुई है.


थार रॉक्स में किन फीचर्स की कमी?


महिंद्रा थार रॉक्स में पेट्रोल 4*4 ऑप्शन नहीं दिया गया है. इस नई एसयूवी के इन-केबिन स्टोरेज को और भी बेहतर बनाया जा सकता था. 3-डोर थार की तरह 5-डोर रॉक्स भी ऑफ-रोडर एसयूवी है. लेकिन दोनों की तुलना में ऑफ-रोड पर 3-डोर थार को बेहतर कहा जा सकता है.




महिंद्रा थार रॉक्स में लेटेस्ट फीचर्स


महिंद्रा थार रॉक्स, स्कॉर्पियो N से काफी मेल खाती है. ये नई थार 3-डोर मॉडल से काफी अलग है. ये कार पिछले मॉडल की तुलना में बड़ी है. महिंद्रा की इस एसयूवी में नई एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स  का इस्तेमाल किया गया है. थार रॉक्स में बड़े 19-इंच के अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं.


लेटेस्ट फीचर्स की हुई एंट्री


महिंद्रा थार रॉक्स में कूल्ड सीट्स दी गई हैं. इसके साथ ही एक पावर्ड ड्राइवर सीट दी गई है. एक पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, पावर्ड हैंडब्रेक, ADAS, आर्मरेस्ट, रियर AC वेंट्स ये सभी फीचर्स ही इस कार में दिए गए हैं. इस गाड़ी में लगा ऑडियो सिस्टम भी बढ़िया साउंड देता है. लेकिन इस कीमत में इस गाड़ी लगा कैमरा डिस्प्ले कुछ बेहतर नहीं है.



थार रॉक्स का दमदार इंटीरियर


अगर 3-डोर थार चलाने वाला कोई अगर इस नई रॉक्स के इंटीरियर को देख लें, तो उसे झटका लग सकता है. कंपनी के इस नई थार के इंटीरियर को पूरी तरह से बदल दिया है. लग्जीरियस लेजरेट upholstery से ये गाड़ी सजी है. इस गाड़ी में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ बड़ी टचस्क्रीन दी गई है.


ये भी पढ़ें


Mahindra Thar ROXX: इस खास दिन पर मिलेगी महिंद्रा थार रॉक्स की चाबी, बुकिंग को लेकर भी कंपनी ने किया तारीखों का ऐलान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI