Mahindra Thar Roxx Auction Winner: महिंद्रा थार रॉक्स इस साल भारतीय बाजार में लॉन्च हुई पॉपुलर गाड़ियों की लिस्ट में शामिल है. महिंद्रा ने इस कार को अगस्त महीने में लोगों के बीच पेश किया. हाल ही में कंपनी ने सबसे पहले बनकर तैयार हुई महिंद्रा थार रॉक्स की पहली गाड़ी के लिए नीलामी रखी थी. अब ऑटोमेकर्स ने इस ऑक्शन के विजेता को कार सौंप दी है. महिंद्रा थार रॉक्स के सोशल मीडिया अकाउंट से इस बारे में जानकारी भी साझा की गई.


किसे मिली Mahindra Thar Roxx की पहली चाबी?


भारत की कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि थार रॉक्स की पहली कार के लिए 10 हजार से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन फाइल किया था. इन लोगों में से आकाश मिंडा ने इस कार को अपना बना लिया है. बता दें कि आकाश मिंडा, मिंडा कॉर्पोरेशन लिमिटेड के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर हैं.






Thar Roxx की पहली गाड़ी


महिंद्रा थार रॉक्स VIN 001 को आकाश मिंडा ने 1.31 करोड़ रुपये में खरीदा है. आकाश मिंडा द्वारा खरीदी गई गाड़ी नेबुला ब्लू कलर की है. ये थार रॉक्स का AX7L डीजल ऑटोमेटिक 4*4 वेरिएंट है. इससे पहले मिंडा साल 2020 में महिंद्रा थार के 3-डोर मॉडल को भी सबसे पहले खरीद चुके हैं.


आकाश मिंडा को थार रॉक्स की गाड़ी की चाबी महिंद्रा की चीफ मार्केटिंग ऑफिसर मंजरी उपाध्याय ने सौंपी. महिंद्रा थार रॉक्स की ये पहली गाड़ी इसलिए भी खास है, क्योंकि कंपनी के चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा ने इस कार पर सिग्नेचर भी किए हैं. साथ ही ये कार यूनिक व्हीकल आइडेंटिफिकेशन नंबर- 001 (VIN-001) के साथ दी गई है.



महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत


महिंद्रा थार रॉक्स पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन के साथ मार्केट में लाई गई है. इस कार की कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप-मॉडल की कीमत 22.49 लाख रुपये तक जाती है. इस गाड़ी में लगे इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन को जोड़ा जा सकता है. आकाश मिंडा ने नीलामी में इसके टॉप वेरिएंट को हासिल किया है.


यह भी पढ़ें


फेस्टिव सीजन पर Mahindra ने सस्ती कर दी अपनी 3-डोर थार, जानें अब कितनी रह गई है कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI